Sponsored
Categories: Uncategorized

मुजफ्फरपुर का Toilet Clinic मॉडल अपनाएगा पूरा देश, यूनिसेफ की पहल पर कोल इंडिया व गेल आगे आई, इसी माह आएगी 10 IAS व विशेषज्ञों की टीम

Sponsored

जिले के कुढ़नी प्रखंड का टाॅयलेट क्लीनिक माॅडल अब देश अपनाएगा। यूनिसेफ की पहल पर काेल इंडिया, गेल से लेकर कई बड़ी कंपनियां इस माॅडल काे राष्ट्रीय स्तर पर जमीन पर उतारने के लिए आगे आई हैं। इन कंपनियाें ने जिला प्रशासन से संपर्क कर इस माॅडल की पूरी जानकारी ली है। जल्द ही जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयाें में टाॅयलेट क्लीनिक खाेले जाएंगे।

Sponsored

दूसरी क्लीनिक जल्द ही सकरा में खुलेगी। जबकि देश स्तर पर इसके विस्तार के लिए इसी माह कर्नाटक से 10 आईएएस अफसराें एवं विशेषज्ञाें की टीम यहां अाएगी। टीम कुढ़नी प्रखंड स्थित शाैचालय क्लीनिक माॅडल काे देखेगी। सर्वे के बाद कर्नाटक सरकार अपने गांवाें में स्वच्छता मिशन के तहत इसे लागू कराएगी। लाेहिया स्वच्छ मिशन अभियान के तहत खाेले गए इस माॅडल से न सिर्फ कुढ़नी प्रखंड के ग्रामीण इलाकाें में स्वच्छता मिशन की सेहत सुधरी है, बल्कि टाॅयलेट काे ठीक कराने में अब ग्रामीणाें काे बाजार लागत की तुलना में 10 प्रतिशत से भी कम पैसे लग रहे हैं।

Sponsored

उपकरणों से सुसज्जित वैन के साथ तैनात रहते हैं ट्रेंड कर्मचारी

Sponsored

क्या है टाॅयलेट क्लीनिक माॅडल
टाॅयलेट क्लीनिक या शाैचालय चिकित्सालय में इससे संबंधित सभी सामग्री रहती है। यहां सफाई से जुड़े कर्मियाें से लेकर ट्रेंड निर्माण कर्मी तैनात रहते हैं। क्लीनिक का अपना उपकरणाें से सुसज्जित वैन भी है। एक टीम गांवाें में जाकर पहले सर्वे करती है। जहां कहीं भी छाेटी-छाेटी समस्याओं के कारण टाॅयलेट अनुपयाेगी रहता है, उसकी रिपाेर्ट तैयार की जाती है। फिर एक साथ सामग्री एवं ट्रेंड कर्मियाें से लैस वैन गांव में पहुंचती है। संबंधित कई घराें के शाैचालय काे एक साथ चालू करने से ग्रामीणाें काे खर्च भी 15 हजार के बदले 1200 से 1500 रुपए ही हाेता है।

Sponsored

अब जिला प्रशासन एप बनाने पर कर रहा काम
डीडीसी आशुतोष द्विवेदी के मुताबिक माॅडल सेंटर के रूप में इसे खाेला गया ताे नतीजे अच्छे अाए। 3 माह से कम समय में 100 से अधिक टाॅयलेट काे जीवंत किया गया। अब जिला प्रशासन ने एप बनाने पर काम शुरू कर दिया है। इसके माध्यम से जरूरतमंद सीधे किसी वक्त इससे जुड़ सकेंगेे।

Sponsored
Sponsored
Shivam

Leave a Comment
Share
Published by
Shivam
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored