BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

वाह रे सुशासन ! 120 करोड़ से बनी IGIMS की छत गिरी, साल भर पहले CM नीतीश ने किया था उद्घाटन

इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (IGIMS) में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. आज कैंसर संस्थान के दो कमरों की छत गिर गई. इसके धमाके की आवाज से लोग डर गए. संयोग की बात यह रही है कि दुर्घटना के वक्त तीसरे फ्लोर पर कोई मरीज या स्वास्थ्यकर्मी नहीं था. थर्ड फ्लोर पर रूम नंबर 314 और 313 का छज्जा और छत दोनों आधे से ज्यादा धराशायी हो गए हैं.

Sponsored




Sponsored

आपको याद दिला दें कि 120 करोड़ की लागत से इस अत्याधुनिक इंस्टिच्यूट का भवन का उद्घाटन साल भर पहले सीएम नीतीश कुमार ने किया था. पिछले 1 महीने से यहां कैंसर मरीजों का इलाज भी चल रहा है. देखने में भवन भले आलीशान लग रहा हो लेकिन हाल ही में बने भवन की छत गिरने से जाहिर होता है कि निर्माण एजेंसी ने घटिया क्वॉलिटी की सामग्री से भवन तैयार किया था. छत गिरने के बारे में सुरक्षाकर्मी बताते हैं कि काफी जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद सभी देखने आए तो कमरे की छत और छज्जा गिरे पड़े थे.

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Input: News18

Sponsored

Comment here