---Advertisement---

मुजफ्फरपुर; नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया GRP का सफाई कर्मी, तीन शादी कर चुका है आरोपित

मुजफ्फरपुर। जीआरपी का एक सफाई कर्मी जंक्शन के पास रहनेवाली 11 वर्षीया लड़की को लेकर फरार हो गया है। उसकी मां ने बुधवार को जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। आरोपित का मोबाइल बंद आ रहा है। जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि लड़की को बरामद करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। आरोपित जीआरपी के अधीन काम करता है।


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

ट्रेनों की चपेट में आकर मरने वाले यात्रियों के शव को उठाकर दाह संस्कार करता है। आरोपित की खोज की जा रही है। लड़की की मां ने बताया कि उसका परिवार जंक्शन पर यात्रियों से मांगकर खाता है। फिलहाल जंक्शन के पास रहती है। मंगलवार को आरोपित उसकी बेटी को गुमराह कर शादी करने की नीयत से भगा ले गया है। बताया जाता है कि आरोपित तीन शादी कर चुका है। छेड़खानी व अन्य मामलों को लेकर उसकी कई बार पिटाई हो चुकी है।

Input: Hindustan