BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

बिहार में पंचायत चुनाव: किस जिले-प्रखंड में किस चरण में होंगे चुनाव, जानें पूरी डिटेल….

बिहार पंचायत चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो रही है। इससे पहले आयोग ने गाइडलाइन्स जारी कर दी है। जिससे सभी उम्मीदवारों को नियम पता रहे।वहीं आयाेग ने पंचायत चुनाव के हर पद के लिए चुनाव चिह्न भी तय कर दिए हैं। इसकी सूचना जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को भेज दी है।

Sponsored




Sponsored

इस बार भी हवाई जहाज, चारपाई से लेकर कप प्लेट और कलम दवात तक चुनाव चिह्न आवंटित किया है। इसमें मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य के प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।

Sponsored


Sponsored

मुखिया के प्रत्याशियों को मिलेगा ये चिह्न:
छड़ी, मोबाइल, उगता हुआ सूरज, किताब, वायुयान, खजूर का पेड़, पपीता, ऊंट, मोर, गाजर, मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दवात, पुल, ब्रश, कैमरा, चिमनी, ब्लैक बोर्ड, बाल्टी, सेव, केतली, काठ की गाड़ी, कुआं, ट्राफी, बैगन, टेलिविजन, जंजीर एवं सिटी समेत 36 चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। वहीं वार्ड सदस्य के लिए 20 चुनाव चिह्न आवंटित हुए हैं। इस पद के उम्मीदवार के लिए पीपल का पत्ता, चश्मा, टेबल फैन, दिवाल घड़ी, स्कूटर, आम, चम्मच, घड़ा, कुल्हाड़ी, बकरी, रोड रोलर, नाव, कार, तबला, तितली सहित 20 चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।

Sponsored


Sponsored

सरपंच प्रत्याशियों को मिलेगा चौका बेलन से लेकर जहाज तक:
ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए उम्मीदवार को चौका बेलन, नल, बल्ब, जोड़ा बैल, बगुला, छाता, चरखा, पानी का जहाज, बांसुरी, हल एवं टमटम सहित अन्य चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार के लिए नारियल, चरपाई, कप प्लेट, डोली, कुदाल, जीप, गैस सिलेंडर, कंघा एवं फ्रॉक सहित दस चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

Sponsored


Sponsored

जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने वालों के लिए पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, मक्का, रेल का इंजन, अंगूर का गुच्छा, स्लेट, मछली, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, ताला और चाबी, टेबल का लैंप, हारमोनियम एवं जलता हुआ दिया सहित 20 चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है।

Sponsored


Sponsored

12 चिह्न सुरक्षित :
चुनाव आयोग ने 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखा है। इस चुनाव चिह्न को वैसी स्थिति में आवंटित किया जाएगा, जब किसी पद के लिए प्रत्याशियों की संख्या आवंटित चुनाव चिह्न से ज्यादा हो जाएगी। उन्हें वैसी स्थिति में सुरक्षित चुनाव चिह्न में से चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। सुरक्षित चुनाव चिह्न में अंगूठी, जोड़ा हिरण, मुर्गा व कछुआ समेत 12 चुनाव चिह्न शामिल हैं।

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Input: Hindustan

Sponsored

Comment here