AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

हाजीपुर-मुसरीघरारी के जंदाहा बाईपास निर्माण को मिली मंजूरी, दरभंगा जाने में होगी सुविधा

पटना से दरभंगा जाने वाले लोगों के लिए एक शुभ समाचार है। हाजीपुर मुसरीघरारी NH– 103 के जंदाहा बाजार पर तीखा मोड़ को देखते हुए, सरकार ने इसको बनाने को लेकर अपना मोहर लगा दिया है। इसके बनने से पटना भाया हाजीपुर होते हुए दरभंगा जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी।

Sponsored

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भूमि अधिग्रहण के लिए 52.86 करोड़ रुपये की लागत पर अपना मुहर लगा दिया है। बता दें कि अगले 2 सालों में जंदाहा बाईपास के निर्माण पूरा कराने का लक्ष्य है। इसके बनने से जंदाहा का विकास होगा और साथ ही दरभंगा जाने वाले लोगों के लिए यह बाईपास कारगर सिद्ध होगा।

Sponsored

बांकीपुर से विधायक और बिहार सरकार में परिवहन मंत्री नितिन नवीन ने इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार का आभार प्रकट किया है। बता दें कि सुबे की सरकार ने यातायात व्यवस्था को लेकर काफी काम किया है, आज ही सीएम नीतीश ने चार सड़कों का लोकार्पण किया है।

Sponsored

लोग पटना शहर से दरभंगा जाने के लिए NH–103 पर ज्यादातर सफर करते हैं। इसी सड़क में वैशाली के जंदाहा के पास तीखा मोड़ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है।
इसको राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को संज्ञान में लाया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस को मंजूरी दे दी है।

Sponsored

केंद्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए 52 करोड़ 86 लाख रुपए की मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर, इस पर काम किया जाएगा। और अगले 2 सालों में ऐसी संभावना है कि यह बनकर तैयार हो जाएगा।

Sponsored

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here