ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

वीडियो: अपने घायल बच्चे के इलाज के लिए क्लीनिक पहुंच गई बंदर, मां-बच्चे दोनों को लगी थी चोट

बंदर एक ऐसा जानवर है जिसे बहुत ही बुद्धिमान समझा जाता है. इस बात को बिहार के सासाराम में एक घायल बंदर ने सच कर दिखाया है. वह अपने इलाज के लिए क्लीनिक आ पहुंचा. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Sponsored

मंगलवार को शाहजुमा इलाके के डॉ. एसएम अहमद के क्लीनिक में एक बंदर इलाज के लिए आई, ये मादा बंदर अपने बच्चे को अपनी छाती से जकड़े हुए थी.

Sponsored

The injured monkey reached the clinic for treatment Twitter

Sponsored

डॉक्टर का कहना था कि वह समझ गए थे कि बंदर घायल है. इसलिए वह उनके क्लीनिक इलाज के लिए आई है. क्लीनिक के अंदर आकर मादा बंदर बेंच पर चढ़कर अपना घाव दिखाया. उसके सिर पर चोट के निशान थे, जबकि उसकी बच्ची के पैर में भी चोट के निशान थे. वह दोनों घायल थे.

Sponsored

 

डॉ. अहमद ने टिटनेस का इंजेक्शन लगाया और दोनों बंदरों के घावों पर मरहम भी लगाया. दोनों बंदरों का इलाज करने के बाद डॉक्टर ने भीड़ को हटने करने के लिए कहा ताकि वह बिना किसी परेशानी के बाहर निकल सके.

Sponsored

 

गौरतलब है कि पिछले साल कर्नाटक के एक अस्पताल के प्रवेश द्वार पर खड़े एक घायल लंगूर का एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में लंगूर दांदेली के पाटिल अस्पताल के बाहर धैर्य से बैठी नज़र आ रही थी. कुछ देर बाद डॉ. द्वारा उसकी मदद करते उसके घावों को साफ कर उस पर दवा लगाते देखा गया था.

Sponsored

Comment here