AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

रेलवे ला रहा है इकोनॉमी एसी कोच, कम किराए में मिलेगी थर्ड एसी जैसी सुविधा

रेलवे अब ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच की सुविधा देने जा रहा है। खासियत ये कि इस श्रेणी में यात्रियों को बर्थ ज्यादा और किराया भी सामान्य थर्ड एसी कोच से कम होगा । रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यात्रियों को कम किराए में थर्ड एसी जैसी सुविधा मुहैया कराने की दिशा में रेलवे आगे बढ़ रहा है ।

Sponsored

रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में मुहर लगा दी है । सभी कमर्शियल प्रबंधकों को इकोनॉमी श्रेणी में रिजर्वेशन किराए का चार्ट भेज दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कई ट्रेनों में एक-एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा यात्रियों को जल्द मिलने जा रही है । रेलवे में इस तरह की नई तकनीक का पहला प्रयोग है।

Sponsored

कोच की लंबाई-चौड़ाई और साइड बर्थ में कोई बदलाव नहीं

Sponsored

रेलवे के अनुसार कोच की लंबाई और चौड़ाई तो पुराने कोचों जितना ही है, परन्तु अंदर के स्पेस को कम करके कोच में 11 बर्थ बढ़ाई गई है। साइड बर्थ की लंबाई में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है । जो ट्रेनें चल रही है, उनमें ही एक-एक थर्ड इकोनॉमी कोच लगाकर चलाया जाना है। अफसरों का दावा है कि इकोनॉमी कोच में सामान्य थर्ड एसी कोच जैसा स्पेस नही होगा लेकिन यात्रियों को सफर में कोई असुविधा नहीं होने का दावा किया गया है ।

Sponsored

 

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here