AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, पावर ग्रिड में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

झारखंड के शिक्षित युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) में 137 फील्ड इंजीनियर की वैकेंसी निकली है. 27 अगस्त, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी जल्द ऑनलाइन आवेदन करें. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 137 फील्ड इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं.

Sponsored

फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) : इसमें 48 पद की वैकेंसी निकली है. इसके तहत 22 अनारक्षित, 12 OBC, 7 SC, 3 ST, 4 EWS, 1 PwBD और 5 पूर्व सर्विस मैन के लिए पोस्ट आरक्षित है फील्ड इंजीनियर (सिविल) : इस पोस्ट के लिए 17 वैकेंसी निकली है. इसके तहत 9 अनारक्षित, 4 OBC, 2 SC, 1 ST, 1 EWS, 1 PwBD और 3 पूर्व सर्विस मैन के लिए पोस्ट आरक्षित है फील्ड पर्यवेक्षक (इलेक्ट्रिकल) : इसके लिए 50 पोस्ट की वैकेंसी निकली है. इसके तहत 22 अनारक्षित, 13 OBC, 7 SC, 3 ST, 5 EWS, 1 PwBD और 7 पूर्व सर्विस मैन के लिए पोस्ट आरक्षित है फील्ड पर्यवेक्षक (सिविल) : इसके लिए 22 पद की वैकेंसी निकाली गयी है. इसके तहत 11 अनारक्षित, 5 OBC, 3 SC, 1 ST, 2 EWS, 1 PwBD और 3 पूर्व सर्विस मैन के लिए पोस्ट आरक्षित है.

Sponsored

शैक्षणिक योग्यता

137 फील्ड इंजीनियर के पदों के लिए इच्छुक आवदकों के पास B.SC (Engg.)/B.E/B.Tech/BE (Power Engg.)/ M.Tech/ME की डिग्री अनिवार्य है. फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), फील्ड इंजीनियर (सिविल), फील्ड पर्यवेक्षक (इलेक्ट्रिकल) और फील्ड पर्यवेक्षक (सिविल) के लिए विभिन्न योग्यताओं की जानकारी के लिए PGCIL की आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Sponsored

आवेदन फीस

PGCIL के 137 फील्ड इंजीनियर के पदों के लिए अनारक्षित और OBC के लिए आवेदन फीस 400 रुपये है, वहीं SC/ST/PwBD/एक्स सर्विसमैन को इन पदों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं देना होगा.

Sponsored

आयु सीमा

इच्छुक आवेदकों की उम्र 27 अगस्त, 2021 तक 29 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके लिए आवेदकों का जन्म 27 अगस्त, 1992 से पहले और 27 अगस्त, 2003 के बाद नहीं होनी चाहिए.

Sponsored

आवेदन की अंतिम तारीख

इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त, 2021 तक जमा कर सकते हैं. इसके बाद स्क्रीनिंग टेस्ट और पसर्नल इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा.

Sponsored

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार पावर ग्रिड के आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergridindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए recruitment@powergrid.co.in पर मेल कर प्राप्त कर सकते हैं.

Sponsored

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here