AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

एक घंटे तक हवा में मंडराने के बाद काबुल में उतरा दिल्ली से गया विमान, एयर इंडिया नहीं रोकेगी सेवा

एक घंटे तक हवा में मंडराने के बाद काबुल में उतरा दिल्ली से गया विमान, एयर इंडिया नहीं रोकेगी सर्विस : काबुल से 129 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया के विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इससे पहले करीब एक घंटे तक आसमान में चक्कर काटने के बाद विमान को काबुल में लैंड करने की परमिशन मिली थी। लैंडिंग के बाद में विमान में ईंधन भरा गया और तब इसके बाद यह विमान दिल्ली के लिए यात्रियों को लेकर रवाना हुआ। इस बीच एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह काबुल के लिए अपनी विमान सेवाएं ठप नहीं करेगी।

Sponsored
पायलट ने बंद कर दिया था राडार
गौरतलब है कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया है। इसके बाद यहां पर हालात बेहद खराब हो गए हैं। इस बीच भारतीय यात्रियों को लेने के लिए एयर इंडिया का विमान काबुल पहुंचा। लेकिन काबुल एयर ट्रैफिक कंट्रोल एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 243 को लैंड करने में मदद नहीं कर पाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक विमान हवा में मंडराता रहा। विमान के पायलट ने विमान के राडार को बंद कर दिया था ताकि हवा में उसे कोई निशाना न बना सके। करीब एक घंटे के बाद विमान लैंड किया जा सका।
input – daily bihar

Comment here