ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार में 32 हजार 714 हाइस्कूल शिक्षकों को 27 और 28 जुलाई को मिलेगा नियुक्ति पत्र, शेड्यूल जारी

शिक्षा विभाग ने छठे चरण में 32,714 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. आवेदन 28 अप्रैल से 27 मई तक लिये जायेंगे. 27 और 28 जुलाई को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. 28 मई से 10 जून तक औपबंधिक मेधा सूची और 22 जुलाई को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर लिया जायेगा .नियुक्ति प्रक्रिया में 2011 और 2013 में एसटीइटी पास आवेदकों को अवसर मिलेगा.

Sponsored

हाइकोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने दिया मौका

पटना हाइकोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने छठे चरण की इस नियुक्ति प्रक्रिया में एसटीइटी-2011 पास वैसे सभी अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया है, जिन्होंने 2017-19 में 26 सितंबर, 2019 तक बीएड परीक्षा पास कर ली है. इसके अलावा एसटीइटी -2011 में शामिल वे अभ्यर्थी, जिनका रिजल्ट 2013 में प्रकाशित हुआ है और 26 सितंबर, 2019 तक बीएड कर लिया है, वे भी इसमें भाग ले सकेंगे. इससे करीब 500 अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा. हालांकि, पूर्व में आवेदन करने वालों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. वहीं 2017-19 सत्र से पूर्व बीएड करने वाले पूर्व से विज्ञप्ति पद पर आवेदन नहीं कर सकते हैं. ऐसे आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा.

Sponsored

28 अप्रैल से 27 मई तक आवेदन लिये जायेंगे. 28 मई से 10 जून तक औपबंधिक मेधा सूची तैयार होगी. 15 जून तक औपबंधिक मेधा सूची का अनुपालन कर 16 जून तक प्रकाशन किया जायेगा. 17 जून से चार जुलाई तक आपत्ति लेकर आठ जुलाई तक उनका निराकरण होगा. 10 जुलाई तक अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन करना होगा. इसके बाद कैंप लगाकर 13 जुलाई को नगर निगम, 14 को नगर पर्षद, 15 जुलाई को नगर पंचायत और 16 जुलाई को जिला पर्षद के लिए मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के मूलप्रमाण पत्रों की जांच होगी.

Sponsored

नियोजन इकाइयां 20 जुलाई को अंतिम मेधा सूची को अनुमोदन कर देंगी. 22 को इसे सार्वजनिक किया जायेगा. 25 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों की सूची और विद्यालय- विषयवार रिक्तियों का एनआइसी पर प्रकाशन कर दिया जायेगा. 27- 28 जुलाई को नगर निकाय और जिला पर्षद नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र जारी किये जायेंगे.

Sponsored

इन्हें मिलेगा आवेदन का मौका

26 सितंबर, 2019 तक बीएड करने वाले एसटीइटी-2011 पास उम्मीदवार एसटीइटी -2011 में शामिल वे अभ्यर्थी, जिनका रिजल्ट 2013 में प्रकाशित हुआ है और 26 सितंबर, 2019 तक बीएड कर लिया है

Sponsored

Comment here