ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार में रेलवे का बड़ा फैसला- सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक नहीं होगा ट्रेनों का परिचालन

सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक बिहार में नहीं होगा ट्रेनों का परिचालन.पूर्व मध्य रेलवे ने 18 और 19 जून के लिए बड़ा फ़ैसला लिया है. हिंसक प्रदर्शन की वजह से बीते 3 दिनों में सैकड़ों ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं. रेलवे का कहना है कि 20 जून तक सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी. ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में बिहार में सबसे ज्यादा हिंसा हुई है. यहां गुस्साई भीड़ ने दर्जनों ट्रेनों में आग लगा दी और कई शहरों और कस्बों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेलवे संपत्तियों की तोड़फोड़ से अकेले बिहार में ₹200 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.

Sponsored

पूर्व मध्य रेल ने हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किए हैं. रेलवे ने बताया कि प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है.

Sponsored

रेलवे का कहना है कि यात्रियों और रेल संपत्तियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 18.06.2022 को 20.00 बजे से 19.06.2022 को 04.00 बजे तक तथा पुन: 19.06.2022 को 20.00 बजे से 20.06.2022 को 20.00 बजे तक ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने/पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

Sponsored

Comment here