ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

आज पटना सहित पूरे बिहार में पुलिस वालों ने छात्रों को जमकर पीटा, BJP ने जदयू पर लगाया गम्भीर आरोप

पटना में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों के विरूद्ध प्रशासन द्वारा कार्रवाई जारी है। आज की कार्रवाई में अभी तक 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापामारी अभियान चल रहा है। मसौढ़ी के दो कोचिंग संस्थानों द्वारा लोगों को भड़काया गया है। उनके विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Sponsored

बीजेपी जेडीयू खुलकर आये आमने सामने….

Sponsored

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बड़ा बयान,
बिहार में सुनियोजित ढंग से साजिश की गई
प्रशासन की भूमिका अच्छी नहीं रही
कही लाठी चार्ज नहीं किया गया ,कही भी अंशु गैस नही चलाए गए ,पुलिस प्रशासन एक्टिव नही है,
बीजेपी के कई जिला में कार्यालय को जलाया गया
बिहार में बीजेपी को टारगेट किया जा रहा है गया ….प्रशासन मौन।
जेडीयू के लोगो के किस चीज पर एतराज है आ कर बताएं

Sponsored

युवा विरोधी और देश विरोधी अग्निपथ योजना के खिलाफ आज ‘बिहार बंद’ में पटना यूनिवर्सिटी गेट से निकली रैली को कारगिल चौक के पास पुलिस ने जबरन रोक दिया। वहाँ पुलिस ने आंदोलनकारियों से धक्का मुक्की और लाठीचार्ज की।

Sponsored

मेरे अलावा आइसा के 4 साथियों (विकास यादव, AISA राज्य अध्यक्ष), कुमार दिव्यम ( AISA राज्य सह-सचिव) आइसा पटना विश्वविद्यालय के साथी अनिमेष चंदन व आशीष को गिरफ्तार कर गाँधी मैदान थाना लाया गया है!

Sponsored

सभी साथियों से शांतिपूर्ण आंदोलन चलाने की अपील करता हूँ। इस मुद्दे पर समूचा देश नौजवानों के साथ खड़ा है!

Sponsored

Comment here