ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsJOBSNationalPolicePolitics

बिहार के सरकारी स्कूलों में 46927 शिक्षकों की होगी बहाली, TET-STET अनिवार्य नहीं, सैलरी 47,000

PATNA-बहाली- 46927 प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के लिए आवेदन इसी महीने, बीपीएससी ने विज्ञापन शिक्षा विभाग को भेजा, मंजूरी बाकी : 46927 प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक नियुक्ति के लिए बीपीएससी ने विज्ञापन तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजा है। शिक्षा विभाग से विज्ञापन ओके होते ही माना जा रहा कि इस माह आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रण अमरेंद्र कुमार ने बताया सामान्य प्रशासन विभाग से रिक्ति मिलने के बाद आयोग ने विज्ञापन तैयार कर लिया है। विज्ञापन को शिक्षा विभाग भेजा गया है। विज्ञापन के बिंदुओं पर शिक्षा विभाग से ओके होते ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग से विज्ञापन वापस लौटने के एक सप्ताह के अंदर ही रिक्ति जारी कर दी जाएगी।

Sponsored

ऑनलाइन आवेदन के लिए लगभग एक माह का समय दिया जाएगा। आवेदन आने के बाद स्क्रूटनी कर परीक्षा आयोजन में लगभग तीन माह लग जाएंगे। माना जा रहा है कि 2022-23 सत्र में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की नियुक्ति हो जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग के आरक्षण प्रावधान लागू रहेगा। प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के कुल पदों में 35 प्रतिशत यानी 16424 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। एससी, एसटी, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान लागू रहेगा।

Sponsored

प्रधान शिक्षक के सबसे अधिक पद पटना में
प्रधान शिक्षक का मूल वेतन 30500 रुपए निर्धारित किए हैं। यानी डीए, एचआरए सहित अन्य भत्ता जोड़कर प्रतिमाह 45 से 47 हजार रुपए मिलेंगे। प्रधानाध्यापक का मूल वेतन 35000 निर्धारित है। इसमें डीए व एचआरए सहित अन्य भत्ता जोड़ने के बाद 50 से 52 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। प्रधान शिक्षक के सबसे अधिक 1980 पद पटना में रिक्त हैं।

Sponsored

Comment here