ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार के पटना में मोबाइल हेल्थ क्लिनिक का हुआ शुभारंभ, मिलेगी निशुल्क स्वस्थ्य सेवा

इस इकाई का मुख्य उद्देश्य उच्च स्वास्थ्य सेवाओं के द्वारा मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना व नवजात शिशुओं को निवारक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना व गर्भवती और नयी माताओं को प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर निवारक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

एनटीपीसी बाढ़ पटना की ओर से गुरुवार को नि:शुल्क स्वस्थ्य सेवा मोबाइल हेल्थ क्लिनिक व मातृत्व एवं शिशु चिकित्सा सेवा की शुरुआत की गई।

Sponsored

एनटीपीसी बाढ़ की आर एंड आर/सीएसआर नीति के तहत परियोजना प्रभावित ग्रामों के लिए इस इकाई को चलाया गया है। इस योजना से 12 पंचायतों के लगभग 69 गांवों के हजारों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

Sponsored

स्वास्थ्य सेवाओं को हर ग्राम तक सुलभ करना लक्ष्य

इस सेवा का उद्घाटन बाढ़ के परियोजना प्रमुख असित दत्ता ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस दौरान परियोजना के विभिन्न विभाग अध्यक्ष, चिकित्सा प्रमुख बाढ़, आर एंड आर, एचआर अन्य चिकित्सक सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बाढ़ परियोजना का मिशन सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं को हर ग्राम तक सुलभ करना है।

Sponsored

महिला चिकित्सक व नर्स भी रहेगी उपस्थित

इस मेडिकल इकाई के साथ मातृत्व व शिशु चिकित्सा सेवा के लिए एक महिला चिकित्सक व नर्स भी उपस्थित रहेगी, जो आशा वर्कर के साथ घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के स्वास्थ्य जांच करेगी।

Sponsored

इस इकाई का मुख्य उद्देश्य उच्च स्वास्थ्य सेवाओं के द्वारा मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना व नवजात शिशुओं को निवारक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना व गर्भवती और नयी माताओं को प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर निवारक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

Sponsored

लगभग 2 करोड़ रुपये कुल लागत

मौके पर असित दत्ता ने परियोजना प्रभावित गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में एनटीपीसी बाढ़ की सराहना की। योजना की कुल लागत लगभग 2 करोड़ रुपये है और अवधि चार वर्ष की है।

Sponsored

जरूरत पड़ने पर इस योजना की समय अवधि बढ़ाई जायेगी. योजना का औपचारिक रूप से शुभारंभ धीवर पंचायत में कैंप करके किया गया।

Sponsored

Comment here