Sponsored
Categories: Uncategorized

ब‍िहार के जयनगर से नेपाल के बीच छह स्टेशनों व हॉल्ट पर रुकेगी ट्रेन, यहां देखें क‍िराये की ल‍िस्‍ट

Sponsored

मधुबनी (जयनगर), जासं। इंडो-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत जयनगर से नेपाल के कुर्था तक शनिवार से प्रारंभ होने वाले ट्रेन परिचालन को लेकर विविध स्तरों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Sponsored

जयनगर से कुर्था तक 35 किलोमीटर रेलखंड पर प्रथम चरण में सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इस रेलखंड पर कुल आठ स्टेशन और हॉल्ट बनाए गए हैं। जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन और नेपाल के कुर्था स्टेशन के बीच ट्रेन छह स्टेशनों व हॉल्टों पर रुकेगी। जयनगर स्टेशन से चार किलोमीटर की दूरी पर नेपाल का पहला स्टेशन इनर्वा है। इनर्वा से चार किलोमीटर की दूरी पर खजूरी स्टेशन आएगा। यहां से छह किलोमीटर की दूरी पर महिनाथपुर हॉल्ट पर ट्रेन रुकेगी। यहां से चार किलोमीटर की दूरी पर वैदेही स्टेशन और यहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर परवाहा हॉल्ट पर ट्रेन रुकेगी। परवाहा से आठ किलोमीटर की दूरी पर जनकरपुर एवं वहां से छह किलोमीटर की दूरी पर कुर्था स्टेशन आएगा।

Sponsored

एक जोड़ी सवारी गाड़ी का होगा परिचालन

Sponsored

एक जोड़ी सवारी गाड़ी दिन में दो बार जयनगर व कुर्था के बीच चलेगी। एक सवारी गाड़ी में चार सामान्य श्रेणी की बोगी और एक वातानुकूलित बोगी है। पहला बोगी डीपीसी में चार लोगों के बैठने और 22 यात्रियों के खड़े होने की सुविधा है। दूसरी एसी बोगी में 56 यात्री बैठ सकेंगे। तीसरे और चौथे बोगी में 90-90 लोग बैठ कर और 180-180 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे। पांचवे बोगी में 60 लोग बैठ कर और 79 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे। एक बार में सामान्य श्रेणी में 244 और एसी बोगी में 56 लोग बैठकर और 461 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे।

Sponsored

जयनगर स्टेशन से विभिन्न स्टेशनों का किराया :

Sponsored

स्टेशन सामान्य श्रेणी एसी

Sponsored

इनरवा 12.50 रुपये (नेपाली 20 रुपये) 62.50 रुपये (नेपाली 100 रुपये)

Sponsored

खजूरी 15.62 रुपये (नेपाली 25 रुपये) 78.13 रुपये (नेपाली 125 रुपये)

Sponsored

महिनाथपुर 21.87 रुपये (नेपाली 35 रुपये) 109.37 रुपये (नेपाली 175 रुपये)

Sponsored

वैदेही 28.12 रुपये (नेपाली 45 रुपये) 140.62 रुपये (नेपाली 225 रुपये)

Sponsored

परवाहा 34.37 रुपये (नेपाली 55 रुपये) 171.87 रुपये (नेपाली 275 रुपये)

Sponsored

जनकपुर 43.75 रुपये (नेपाली 70 रुपये) 218.75 रुपये (नेपाली 350 रुपये)

Sponsored

कुर्था 56.25 रुपये (नेपाली 90 रुपये) 281.25 रुपये (नेपाली 450 रुपये)

Sponsored

जयनगर से विभिन्न स्टेशनों की दूरी :

Sponsored

जयनगर से इनर्वा – चार किमी

Sponsored

जयनगर से खजूरी – आठ किमी

Sponsored

जयनगर से महिनाथपुर – 14 किमी

Sponsored

जयनगर से वैदेही – 18 किमी

Sponsored

जयनगर से परवाहा – 21 किमी

Sponsored

जयनगर से जनकपुर – 29 किमी

Sponsored

जयनगर से कुर्था – 35 किमी

Sponsored
Sponsored
Shivam

Leave a Comment
Share
Published by
Shivam
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored