AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सौगात, अनारक्षित दैनिक स्पेशल ट्रेन चलाने का हुआ फैसला

भारतीय रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को एक और सौगात दी है। रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच एक जोड़ी अनारक्षित दैनिक स्पेशल ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी है। भारतीय रेलवे के ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि, कोविड-19 के मद्देनजर इन स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन एक्‍सप्रेस अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन के रूप में किया जाएगा। रेलवे ने कहा कि पूर्वोत्‍तर रेलवे की ओर से यह ट्रेनें 1 सिंतबर से थावे-कप्‍तानगंज-थावे के बीच चलेगी। इसके साथ ही रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि, यह ट्रेनें दोनों दिशाओं में संचालित की जाएंगी।

Sponsored

बता दें कि ये जानकारी पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनता की सुविधा के अनुसार गाड़ी संख्या 05165/05166 थावे-कप्तानगंज-थावे के बीच संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सितम्बर महिने के पहले तारिख से एक जोड़ी अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन इन रुट्स पर किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद सामान्य कामकाज पटरी पर वापस लौट रहा है। इसी बीच बहुत सी ट्रेनों का संचालन भारतीय रेलवे ने फिर से शुरू कर दिया है। इसके अलावा रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला भी लिया गया है। बहरहाल भारतीय रेलवे के इस फैसले से यात्रियों की यात्रा भी सुविधाजनक व सुगम हो जाएगी।

Sponsored

 

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here