AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

पांच हजार का लोन लेकर ‘इंडियन आइडल’ के ऑडिशन्स में पहुंचे कंटेस्टेंट को नेहा कक्कड़ ने तोहफे में दिए 1 लाख रुपये

टेलीविजन का सिंगिंग रियलिटी शो 28 नवम्बर से सोनी टीवी पर प्रसारित होने को तैयार है। नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी की तिगड़ी इस सीजन बतौर जज शो में नजर आने वाली है। आपको बता दें कि ऑडिशन्स राउंड में जयपुर से कंटेस्टेंट शहजाद अली पहुंचे, जिनकी कहानी सुनकर नेहा कक्कड़ थोड़ी इमोशनल हो गईं।
सोनी चैनल ने एक एप‍िसोड का वीड‍ियो शेयर किया है। वीड‍ियो में जयपुर के कंटेस्टेंट शहजाद अली अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं। वह कहते हैं कि वह एक कपड़े की दुकान में काम करते हैं। बचपन में ही मां का देहांत हो गया था, जिसके बाद नानी के साथ वह रहे। शहजाद बताते हैं कि ‘इंड‍ियन आइडल’ के ऑड‍िशन्स तक पहुंचने के लिए शहजाद की नानी ने बैंक से पांच हजार रुपये का लोन लिया।

Sponsored

कंटेस्टेंट की बात सुन जज नेहा पूरी तरह दंग रह जाती हैं। आगे नेहा उन्हें खुश करते हुए कहती हैं, मेरी तरफ से आपको और आपकी नानी को 1 लाख रुपए का छोटा सा तोहफा। नेहा का नेक कदम देख विशाल भी उनकी मदद करते हैं। विशाल ने मदद में उन्हें एक अच्छे गुरू का तोहफा दिया है।
नेहा ने पैसों की मदद के लिए कहा वहीं विशाल ने शहजाद की ट्रेनिंग के लिए अच्छा टीचर ढूंढ़ने की बात की। शहजाद ने नुसरत फतेह अली का गाना ‘किन्ना सोहना तेनू’ गाया था, इसके साथ अपनी जिंदगी के बारे में बताया। वह एक छोटी सी कपड़ों की दुकान में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बचपन में उनकी मां का इंतकाल होने के बाद उन्हें नानी ने पाला है। शहजाद ने ये भी बताया कि उनकी नानी ने बैंक से 5 हजार रुपये का कर्ज इसलिए लिया था, ताकि उन पैसों से वह मुंबई आकर ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा ले सकें।

Sponsored

 

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here