ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

पति की मौत के बाद बन गईं कुली, अपनी कमाई से बच्चों का पेट पाल रही हैं बुंदेलखंड की संध्या

बुंदेलखंड की बेटी संध्या मारावी ने कुली बनकर महिला सशक्तीकरण का शानदार उदाहरण पेश किया है. मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर 65 पुरुष कुलियों के बीच अकेली महिला कुली के रूप में जिस तरह से वो काम कर रही हैं, वो उनके अदम्य साहस को दिखाता है. मिली जानकारी के मुताबिक 2015 तक संध्या की जिंदगी में लगभग सब ठीक था. अपने पति और बच्चों के साथ वो हंसी-खुशी रह रही थीं.

Sponsored

sandhya ssbcrack

Sponsored

पति पेशे से मज़दूर थे, लेकिन दाल-रोटी चल रही थी. मगर, 2016 में पति के निधन के बाद सबकुछ बदल गया. एकदम से संध्या के कंधों पर घर की पूरी जिम्मेदारी आ गई. उनके सामने घर का खर्च चलाने की बड़ी चुनौती थी. इस मुश्किल समय का संध्या ने मजबूती से सामना किया और तय किया कि वो कुली बनेंगी. आगे समाज की चिंता किए बिना उन्होंने अपने कदम बढ़ाए और 2017 में अपना काम शुरू कर दिया.

Sponsored

katni Youtube

Sponsored

आज संध्या इलाके भर के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. वो काम के लिए रोज घर से करीब 45 किलोमीटर का सफर तय कर कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचती हैं, ताकि अपने बच्चों को पढ़ाकर उनका भविष्य सुधार सकें.

Sponsored

Comment here