ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

पटना सिटी में विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट, जमकर हुई रोड़ेबाजी और गोलीबारी

बिहार की राजधानी पटना शनिवार को जंग का मैदान बन गया जहां पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मुहल्ला में दो पक्ष पुरानी अदावत में आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों गुट के लोगों के बीच जमकर मारपीट व पथराव की घटना हुई है. इसके साथ ही वहां दिनदहाड़े गोलीबाड़ी हुई.

Sponsored

तीन लोग घटना में जख्मी

वहीं इस घटना के दौरान एक पक्ष की ओर से तीन लोगों के जख्मी होने की भी बात कही जा रही है साथ ही दो लोग के पैर में गोली लगने की बात कही जा रही है. हिंसा की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया. पुलिस फिलहाल अभी मामले की जांच कर रही है इसके साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.

Sponsored

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि मारपीट व पथराव की घटना हुई है. वहीं फायरिंग के मामले में भी जांच पड़ताल की जा रही है. जख्मी के बयान के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा. पथराव व फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा तफरी की स्थिति मच गई है.

Sponsored

3 लोगों को लगी गोली

पटना सिटी में हिंसा की हुई इस घटना में 3 लोगों को गोली लगी है, जिनका पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में फिलहाल अभी इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान रिकाबगंज मोहल्ला निवासी कुंदन राय, राजकुमार राय और इंदर राय के रूप में की गई है. मारपीट की घटना में संजीत राय, अजीत राय और एक अन्य युवक मामूली रूप से घायल हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

Sponsored

Comment here