ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsJOBSRAILTravel

पटना मेट्रो में नौकरी पाने का आज है अंतिम डेट, सैलरी 50,000 से उपर, सिर्फ देना होगा इंटरव्यू

पटना मेट्रो रेल के लिए शुरू हो गई बहाली, केवल इंटरव्‍यू के जरिए होगी नियुक्‍त‍ि : पटना मेट्रो रेल के लिए बहाली का सिलसिला शुरू हो गया है। फिलहाल पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन (Patna Metro Rail Corporation) ने दो दर्जन से अधिक पदों पर नियुक्ति (Patna Metro Rail Jobs) के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें जेई-सिविल के चार, जेई-इलेक्ट्रिक के दो समेत मैनेजर, ड्राफ्ट मैन, आफिस असिस्टेंट आदि के पद शामिल हैं। इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट पर छह दिसंबर से 22 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन करना है। इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट और प्लानर के एक-एक पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।

Sponsored

कारपोरेशन की ओर से जारी विज्ञापन में बताया है कि सभी आवेदनों की स्‍क्रूटिनी के बाद शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बुलाया जाएगा। फिलहाल तीन वर्षों के लिए प्रतिनियुक्ति की जाएगी जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट का कामकाज धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। इसके साथ ही जरूरत के मुताबिक नए पदों पर भर्तियां भी की जा रही हैं। पटना मेट्रो में भर्ती के लिए कोई भी सूचना केवल राज्‍य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट के जरिए प्रकाशित की जाती है। कई ठग मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा भी चला रहे हैं।

Sponsored

Comment here