ADMINISTRATIONBIHARBUSINESSNationalPoliticsTravel

पटना को एक और फोरलेन सड़क की सौगात, रेल ट्रैक हटाकर अटल पथ की तरह होगा गंगा पथ का होगा निर्माण

अब राजधानी के अटल पथ के तर्ज पर पटना साहिब स्टेशन से लोकनायक जय प्रकाश गंगा पथ तक फोरलेन सड़क बनाया जाएगा। फोरलेन पटना सिटी अशोक राजपथ के ऊपर से गुजरेगी जिसकी लंबाई 1.55 किलोमीटर होगी। घनी आबादी के बीच एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ इलाके के बाशिंदों के आवागमन को देखते हुए सर्विस लेन बनाए जाएंगे।

Sponsored

बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में बिहार राज्य पथ विकास निगम लगभग 57 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेंगी। मार्च में टेंडर की प्रक्रिया इसके लिए पुरा किया जाएगा। पटना साहिब से आने वाले यात्री इस रास्ते से बिना किसी रूकावट के कंगन घाट, दीदारगंज, गाय घाट अथवा दीघा जेपी सेतु पहुंच सकते हैं। गंगा पथ से पटना घाट तक सिक्स लेन सड़क होगी। पटना सिटी की घनी आबादी को देखते हुए फोर लेन के साथ सर्विस लेन बनाया जाएगा। अशोक राजपथ क्रासिंग के निकट ऊपर दो लेन फ्लाईओवर होगा।

Sponsored
प्रतीकात्मक चित्र

काफी समय पूर्व में ही पटना-दीघा तक रेल लाइन की तरह पटना साहिब से पटना घाट रेलवे लाइन थी जो बंद हो चुका है। साल 2017 में गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर इसको बनाया जाना था लेकिन रेलवे की ओर से अनापत्ति नहीं मिलने के चलते कार्य प्रभावित रहा। दीघा-आर ब्लाक रेल लाइन को हटाकर अटल पथ का बना दिया गया है अब पटना साहिब – पटना घाट रेल लाइन हटाकर अत्याधुनिक फोरलेन का डीपीआर तैयार हो चुका है।

Sponsored

दीदारगंज से दीघा के बीच रहने वाले लोगों को पटना साहिब स्टेशन जाने के लिए जेपी गंगा पथ से खुला रास्ता मिलेगा। बिदुपुर – कच्ची दरगाह सिक्स लेन गंगा पुल से इस मार्ग को जोड़ दिया जाएगा। कच्ची दरगाह से दीदारगंज तक सिक्स लेन संपर्क पथ का निर्माण भी होना है। गंगा पथ दीदारगंज में खत्म होगा यहां से फतुहा की ओर जाने के लिए पुराने नेशनल हाईवे30 और आरओबी से दीदारगंज- बख्तियारपुर फोर लेन का संपर्क होगा।

Sponsored

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि पटना साहिब स्टेशन से पटना घाट के रास्ते जेपी गंगा पथ जोड़ने का विशेष कारिडोर महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनाया जाएगा। पटना सिटी की घनी आबादी के चलते रेलवे लाइन की उपयोगिता खत्म हो गई है। रोड के लिए सरकारी स्तर पर सहमति बन गई है। टेंडर भी हो गया है।

Sponsored

Comment here