ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsNationalPolicePolitics

नए साल में सरकारी रेट पर सस्ता मिलेगा बालू, पटना सहित 15 जिलों के 176 बालू घाटों की होगी नीलामी

PATNA- पटना सहित 15 जिलों के 176 बालू घाटों की होगी ई-नीलामी, 7 जनवरी तक करना होगा आवेदन : राज्य सरकार अब नए सिरे से बालूघाटों की बंदोबस्ती में जुट गई है। पिछले दिनों शुरू की गयी बालूघाटों की नीलामी की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाते हुए खान एवं भूतत्व विभाग ने 15 जिलों में इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

Sponsored

पटना सहित 15 जिलों औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, पटना, लखीसराय, जमुई, गया, सारण, अरवल, बांका, बेतिया, बक्सर, किशनगंज, मधेपुरा और वैशाली के 176 बालू घाटों की ई-नीलामी होगी। इसके लिए बिहार राज्य खनन निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक बंदोबस्तधारियों को ई-नीलामी के लिए 7 जनवरी तक आवेदन करना होगा। इसका तकनीकी बिड 7 जनवरी को ही खुलेगा।

Sponsored

चयनित आवेदकों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया 11 जनवरी से 15 जनवरी तक होगी। इसके बाद सभी कागजात उपलब्ध होने पर चयनित बंदोबस्तधारी जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह से ही नए बालू घाटों से खनन कर सकेंगे।

Sponsored

Comment here