ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

ट्रैफिक चालान अब 500 नहीं 2,000 रुपए देने होंगे, नए नियम जाने

सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा हाल ही में ट्राफिक में हो रही उल्लंघन को देखते हुए एक नई निर्देश जारी की गई है आप इस बात से तो भले भांति वाकिफ होंगे की हमारे बिहार सहित देश के अन्य छोटे बड़े शहरों में सड़क दुर्घटना अक्सर देखने सुनने को मिलती है और कुछ बैंगलोर, मुंबई, दिल्ली जैसे जागरूक शहर में तो ट्रैफिक नियमों का पालन किया भी जाता है पर हमारे बिहार यूपी जैसे राज्यों में तो इनके राजधानी छोड़कर ट्राफिक नियम की तो धज्जियां उड़ी रहती है लोक नियमों का पालन ही नहीं करते भले ही उन्हें चालान क्यों न देना हो पर अब इस चालान की रकम भी मंत्रालय द्वारा बढ़ा दी गई है जिससे लोग में अब आर्थिक गठबंधन से ही जागरूक हो सके।

Sponsored

आपको बता दूं कि पहले ट्रैफिक नियमों क उल्लंघन के दौरान ज्यादा चालान काटे जाने पर इसकी आलोचना की जाती थी पर अब वही सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा ही ₹2000 से भी अधिक चालान काटे जाने की पहल की गई है जिसमें नये मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार यदि आप वाहन में आवश्यकता से अधिक लोगों को बैठाए या फिर ओवरलोडिंग करने पर आपको तकरीबन ₹2000 तक की भारी जुर्माना देना पर सकता है।

Sponsored


इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है जिसमे कई हजार के चालान कटने के मामले सामने आ चुकी है और ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप ट्रैफिक नियमों का पालन करके ही वाहन चलाएं पर यदि आपके गाड़ी नंबर पर चालान किए गये है तो उसका स्टेटस जानने के लिए आप चाहे तो ऑनलाइन https://echallan.parivahan.gov.in पर जाकर अपने वाहन नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के ऑप्शन को चुनकर इसकी जानकारी ले सकते हैं।

Sponsored

Comment here