ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

गुवाहाटी-देवघर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर रुकेगी

गुवाहाटी-देवघर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर रुकेगी : कटिहार-नौगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। गुवाहाटी से यह स्पेशल ट्रेन 22 मई को तथा देवघर से 23 मई को खुलेगी। 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल गुवाहाटी से 22 मई को 08.30 बजे खुलेगी। वापसी में 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन देवघर से 23 मई को 19.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 16.05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर रुकेगी : 20 मई से 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर अगले छह माह के लिए दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है।

Sponsored

दरभंगा से खुलने वाली संपर्क क्रांति, कटरा गुवाहाटी सहित बिहार की कई ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा जं. के यार्ड रिमाॅडलिंग के कारण ट्रेन का निरस्तीकरण: 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस : 08.06.2022 को । 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस : 09.06.2022 को, नरकटियागंज जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन को अप रूट में 30 मई से लेकर 6 जून तक एवं 15212 डाउन रुट में 1 जून से लेकर 8 जून तक रद्द किया गया है। 14010 चंपारण सत्याग्रह को 30 मई से 9 जून तक, 14009 को 31 मई से 7 जून तक, 15656 कटरा कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जून से 8 जून तक रद्द किया गया है। 09451 गांधीधाम स्पेशल को 27 मई से 3 जून तक रद्द किया गया है। 19452 को 30 मई से 6 जून को तक रद्द किया गया है। 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को अप रुट में 31 मई से 8 जून तक तथा 15274 डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को 01 जून से 9 जून तक रद्द किया गया है।

Sponsored

Comment here