ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

अब LPG ग्राहकों को नहीं मिलेगी सब्सिडी, बिहार के एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को लगा झटका

केंद्र सरकार ने आम ग्राहकों के लिए एलपीजी सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी खत्म कर दी है। इसका लाभ अब केवल उज्ज्वला योजना का फ्री कनेक्शन पाने वाले राज्य के एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को ही मिलेगा।

एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी मिलने का इंतजार कर रहे बिहार के 2.1 करोड़ ग्राहकों को झटका लगा है। केंद्र सरकार ने आम ग्राहकों के लिए एलपीजी सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी खत्म कर दी है।

Sponsored

इसका लाभ अब केवल उज्ज्वला योजना का फ्री कनेक्शन पाने वाले राज्य के एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को ही मिलेगा। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 सिलिंडरों के लिए 200 रुपये प्रति सिलिंडर सब्सिडी मिलेगी।

Sponsored

केवल पटना जिले में उज्ज्वला योजना के 2,65,967 लाभार्थी हैं। इस वक्त उज्ज्वला और सामान्य ग्राहकों को सब्सिडी के रूप में 79.26 रुपये मिल रहे हैं।

Sponsored
Central government abolishes subsidy of Rs 200 on LPG cylinders for common customers
केंद्र सरकार ने आम ग्राहकों के लिए एलपीजी सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी खत्म कर दी

सब्सिडी के लिए गैस कनेक्शन आधार से लिंक होना जरूरी

बि‍हार एलपीजी वि‍तरक संघ के महासचि‍व डॉ रामनरेश प्रसाद सि‍न्‍हा ने बताया कि नये प्रावधान के तहत अब उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी मिलेगी, लेकिन इसके लिए ग्राहकों का गैस कनेक्शन आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।

Sponsored

इसके लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों मोड अपना सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस के जरिये भी आधार नंबर को एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक कर सकते हैं।

Sponsored
It is necessary to link the gas connection with Aadhaar for subsidy.
सब्सिडी के लिए गैस कनेक्शन आधार से लिंक होना जरूरी

सबसे पहले एजेंसी को एक आवेदन देना होगा। सब्सिडी फॉर्म को अपनी गैस कनेक्शन की वेबसाइट से डाउनलोड करें। इसे भरकर एजेंसी ऑफिस में जमा कर दें। इतना करने के बाद आपका एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक हो जायेगा।

Sponsored

बिहार में एलपीजी ग्राहक

LPG customer in Bihar
बिहार में एलपीजी ग्राहक

आईओसी – 91.07 लाख

Sponsored

बीपीसीएल – 50.78 लाख

Sponsored

एचपीसीएल – 60.21 लाख

Sponsored

कुल – 210.06 लाख (2.1 करोड़)

Sponsored

पटना में ग्राहक

आइओसी – 9.03 लाख

Sponsored

बीपीसीएल – 4.29 लाख

Sponsored

एचपीसीएल – 1.93 लाख

Sponsored

कुल – 15.25 लाख

Sponsored

उज्ज्वला लाभार्थी

बीपीसीएल – 27,23,736

Sponsored

एचपीसीएल – 32,57,238

Sponsored

आइओसीएल – 41,70,582

Sponsored

 

Sponsored

Comment here