PATNA- फोन या वीडियो कॉल पर पटना आईजीएमएस के डाक्टर देंगे जरूरी सलाह, मोबाइल नंबर हुआ जारी, कल से 4 घंटे फाेन-वीडियो कॉल पर डॉक्टर से करें बातआईजीआईएमएस के 20 विभागों में बनाई गई व्यवस्था : कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईजीआईएमएस ने 10 जनवरी से विभिन्न विभागों में टेली मेडिसीन की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मिलेगी। फिलहाल 20 विभागों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने कहा कि कहीं से मरीज या परिजन घर बैठे संबंधित विभाग में फोन या फिर वीडियो कॉल कर विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क कर सलाह ले सकते हैं।
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
{सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी 8544401078.
{ नेफ्रोलॉजी 8544413212
{ न्यूरो सर्जरी 9693142736
{ पेडिएट्रिक सर्जरी 7783823184
{ रिप्रोडक्टिव मेडिसिन 9199849642
{ आरसीसी (कैंसर) 9523263042

सम्बंधित ख़बरें





{ इमरजेंसी मेडिसिन 8271746057
{ ईएनटी 7294087568
{ गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी/आर्थोपेडिक्स 9031053521/22
{ यूरोलॉजी/न्यूरो मेडिसीन 9031053523/24
{ पेडिएट्रिक/कार्डियोलॉजी 9031053525/26
{ जनरल मेडिसिन/नेत्र 9031053527/28
{कार्डियोथोरेसिक/ गाइनी 9031053529/30
{ साइकेट्री 8002511749