ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsHealth & WellnessJOBSNationalPolitics

बिहार के राजस्व भूमि सुधार में 2247 पदों पर भर्ती, स्कूल-कॉलेज के नंबर के आधार पर मि​लेगी नौकरी

PATNA-राजस्व व भूमि सुधार में 2247 पदों पर होगी भर्ती, सभी बहाली संविदा पर होगी, अमीन के भी हैं पद : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य में जारी विशेष जमीन सर्वेक्षण के काम के लिए 2247 सर्वेक्षण कर्मियों की बहाली की तैयारी पूरी कर ली है। यह बहाली पहले की तरह भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा की जाएगी। सभी पद संविदा के होंगे। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। छंटनी कम्प्यूटर से होगी। बहाली अंकों के आधार पर होगी।

Sponsored

बहाली की प्रक्रिया इसी साल पूरी कर ली जाएगी। पहले चरण में स्वीकृत पद 6875 के विरुद्ध 4628 कर्मियों की बहाली हुई थी। इसमें कई अब सेवा में नहीं हैं। उन्हीं को भरने के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि कर्मियों की कमी से दूसरे चरण के सर्वेक्षण का काम शुरू नहीं हो पा रहा है, इसीलिए भर्ती का निर्णय लिया गया है।

Sponsored

Comment here