ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsNationalPoliticsTravel

आनलाइन हुआ जमीन का नक्शा, बिहार में जल्द शुरू होगी होम डिलिवरी सुविधा, नीतीश सरकार का ऐलान

PATNA- बिहार में नक्शों की होम डिलिवरी जल्द शुरू होगी, डाक विभाग से करार कर चुका है राजस्व विभाग, शुल्क भी तय, नक्शा की होम डिलिवरी करने वाला पहला राज्य होगा बिहार : जमीन से जुड़े दस्तावेजों पर डिजिटल हस्ताक्षर की मान्यता पर सरकार की मुहर लगी तो गांवों के नक्शों की भी होम डिलिवरी होने लगेगी। राजस्व ग्राम के नक्शों की डोर स्टेप डिलिवरी के लिए डाक विभाग से राजस्व विभाग करार कर चुका है। विभाग ने दूसरी तैयारियां भी पूरी कर ली है। डिलिवरी के लिए कंटेनर की भी व्यवस्था कर ली गई है।

Sponsored

Sponsored

जमीन के दस्तावेजों का नकल ऑनलाइन निकालने के लिए राजस्व विभाग ने कैबिनेट डिजिटल हस्ताक्षर की मान्यता का प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा है। सरकार ने इसपर मुहर लगाई तो दस्तावेजों के नकल तो ऑनलाइन निकाले ही जा सकेंगे, देश के किसी कोने से गांव का नक्शा भी मंगाया जा सकेगा। इसके लिए जरूरतमंद को प्रति शीट 150 रुपये और डाक शुल्क का भुगतान करना होगा। व्यवस्था के जमीन पर उतरने से बिहार पहला राज्य होगा जहां राजस्व गांवों का नक्शा डाक से मंगाया जा सकेगा।

Sponsored

Comment here