---Advertisement---

हैकर्स ने बना डाली बिहार सरकार के ‘मंत्री जी’ की फर्जी फेसबुक ID, अब रिश्तेदारों से मांगे जा रहे पैसे

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह हैकर्स की चपेट में आ गए हैं। उनके नाम से फर्जी फेसबुक ID किसी ने बनाया है। इसके बाद मंत्री के करीबियों और रिश्तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट को असेप्ट करते ही रकम की डिमांड की जा रही है। सहकारिता मंत्री के कई रिश्तेदारों ने उनको यह जानकारी दी। इसके बाद सुभाष सिंह ने EOU के SP पंकज कुमार से फर्जी ID को लेकर शिकायत की है।

बदनाम करने की साजिश
सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी अकाउंट बनाया गया है। इसके बाद पैसों की डिमांड की जा रही है। आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। हैकर्स गूगल पे और फोन पे के माध्यम से पेमेंट करने को कह रहे हैं।


हैकर्स जिस फोन का इस्तेमाल कर रहा है, उसका नंबर 8630527728 है। वहीं, 9914617750 नंबर पर फोन पे के जरिए पैसों की डिमांड की जा रही है। शिकायत पत्र में मंत्री सुभाष सिंह ने कहा है कि हैकर्स के नंबर को तुरंत ब्लॉक किया जाए और उसकी पहचान कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।


इससे पहले इस साल जनवरी महीने की शुरुआत में बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह के नाम पर ठगी की कोशिश की गई थी। उनका फर्जी फेसबुक ID बनाकर ठगी की कोशिश की गई थी। जय कुमार सिंह के नाम पर उनके तीन करीबियों को मैसेज किया गया था जिसमें 10-15 हजार रुपए की मांग की गई थी। करीबियों ने मंत्री को फोन किया तब यह मामला सामने आया।

Input: Bhaskar

---Advertisement---

LATEST Post