Sponsored
BIHAR

Train news: आज और कल नहीं चलेगी डेहरी-डीडीयू के बीच ये महत्त्वपूर्ण यात्री ट्रेनें, देख लें सूची, वरना पछतायेंगे

Sponsored

कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बाधित रेल परिचालन को शुरू करने में रेलवे को समय लग सकता है। यही वजह है कि डीडीयू सासाराम-डेहरी होते हुए गया व दिल्ली की तरफ से जाने वाली ट्रेनों के परिचालन मार्ग परिवर्तन किया गया है।

Sponsored

 

इस संबंध में ईसीआर हाजीपुर द्वारा सूचना जारी कर 22 व 23 सितंबर को भी कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन व रद होने की जानकारी दी है।

Sponsored

 

22 व 23 सितंबर को होगी दिक़्क़त

Sponsored

 

ईसीआर के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विरेंद्र कुमार के मुताबिक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 22 व 23 सितंबर को भी तीन जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और तीन जोड़ी ट्रेनों का निरस्तीकरण तथा एक जोड़ी ट्रेन का पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर आंशिक समापन किया गया है।

Sponsored

 

22 एवं 23 सितंबर, 2022 को रद्द की गई ट्रेनें:-

Sponsored

 

गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन-प्रयागराज जंक्शन-चोपन एक्सप्रेस ।- गाड़ी संख्या 13343/13344 वाराणसी-शक्तिनगर-वाराणसी मेमू ।- गाड़ी संख्या 13345/13346 वाराणसी-सिंगरौली-वाराणसी मेमू ।

Sponsored

 

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन : 

Sponsored

 

22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा के रास्ते ।- 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा के रास्ते ।- 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते ।- 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुरी-बरकाकाना-गढ़वा रोड-चोपन-चुनार के रास्ते ।-12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते ।- 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-डेहरी ऑन सोन-चोपन-चुनार के रास्ते ।

Sponsored

 

ट्रेनों का आंशिक समापन-

Sponsored

 

12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर किया जाएगा ।- 12398 नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर किया जाएगा ।

Sponsored

 

 

Sponsored
Swaraj Shrivastava

Leave a Comment
Share
Published by
Swaraj Shrivastava
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored