AccidentADMINISTRATIONAUTOMOBILESBankBreaking NewsBUSINESSCRIMEDELHI

IPS पूजा यादव के सामने फेल हैं ऐश्वर्या-कटरीना कैफ, कनाडा-जर्मनी में नौकरी छोड़ बनी पुलिस अफसर

फिल्मी हीराईनों को मात देती हैं हरियाणा की IPS पूजा यादव, जानें कैसे रिसेप्शनिस्ट से बनीं पुलिस ऑफिसर : क्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि हीरोईन शानदार तरीके से आईपीएस अफसर का किरदार निभाते हैं। इन बला की खूबसूरत अभिनेत्रियों को देखकर ऐसा लगता है कि यह केवल सपनों में या फिर फिल्मी पर्दे पर ही होता होगा। मगर जिस तरह से आज के युवाओं में आईएएस और आईपीएस अफसर बनने का क्रेज बढ़ता जा रहा है, ठीक उसी तरह से सिविल सेवा में भी अब फिल्मी हीरोईन की तरह से आईएएस और आईपीएस अफसर भर्ती होने लगे हैं। इन नौजवान और स्मार्ट अफसरों को देखकर यकीन ही नहीं होता कि ये लोग देश सेवा के जज्बे से प्रभावित होकर सिविल सर्विस में आए हैं। फिल्मी कहानियों की तर्ज पर ही अब पुलिस सेवा में भी ऐसे ही अफसर दिखाई देने लगी हैं। आज हम आपको हरियाणा की रहने वाली ऐसी ही एक आईपीएस अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं, जोकि अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड हीरोईनों को भी मात देती हैं।

Sponsored

इस आईपीएस अफसर की पर्सनेलिटी के साथ साथ आज हम आपको उनके द्वारा की गई अथक मेहनत की कहानी से भी रूबरू करवाएंगे। आईपीएस अफसर बनने से पहले हरियाणा की रहने वाली पूजा यादव ने खुद का कैरियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। 20 सितंबर 1988 को हरियाणा में जन्मीं पूजा यादव 2018 बैच की आईपीएस अफसर हैं और इन दिनों गुजरात कैडर में अपनी सेवाएं दे रही हैं। मगर बता दें कि पुलिस सेवा में आने से पहले पूजा ने एम.टेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नौकरी करने के लिए कनाड़ा और जर्मनी चली गईं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूजा यादव के परिवार की आर्थिक हालत बहुत बेहतर नहीं थी। इसलिए उन्होंने नौकरी कर अपने परिवार का सहयोग करने का निर्णय लिया।

Sponsored

अपने परिवार का सहयोग करने के लिए पूजा ने बच्चों को टयूशन भी पढ़ाया और रिसेप्शनिस्ट की नौकरी भी की। मगर उन्होंने हार मानने की बजाए आगे बढऩे का लक्ष्य ही तय किया था। कनाडा और जर्मनी में नौकरी करने के दौरान ही पूजा यादव को अहसास हुआ कि उसे अपने देश की सेवा करनी चाहिए। विदेशों की उन्नति में अपना योगदान देने की बजाए अपने देश की सेवा का जज्बा आते ही पूजा ने विदेश में नौकरी छोडक़र अपने देश की ओर रूख कर लिया। यहां आकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी। हालांकि परिवार की स्थिति को देखते हुए यह इतना आसान नहीं था। इसके बावजूद उन्होंने बच्चों को टयूशन पढ़ाया और एक कंपनी में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी भी की।

Sponsored

पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में वह सफल नहीं हो पाई। पंरतु दूसरी बार में जब उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी तो वह सफल रही। वर्ष 2018 में पास होने पर उन्हें गुजरात कॉडर में पुलिस सर्विस सेवा का आप्शन मिला, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। पूजा की लाईफ स्टाईल की बात करें तो वह किसी फिल्मी हीरोईन से कम नहीं लगती। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली पूजा का मानना है कि यूपीएससी की प्रक्रिया और तैयारी थकाऊ और लंबी तो हो सकती है, लेकिन उसे पास करने पर जो सम्मान मिलता है, वह किसी दूसरी नौकरी में नहीं है।

Sponsored

Comment here