कोरोना ने बिहार के कारोबारी जगत के बडी हस्ती को शिकार बना लिया है. बिहार चेंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह का निधन हो गया है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औऱ तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.
मिल जानकारी के मुताबिक ओपी साह का मंगलवार की शाम निधन हो गया. वे कोरोना संक्रमित थे. ओपी साह पटना सिटी के निवासी थे. वे कई दफे बिहार चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रह चुके थे. ओपी साह बिहार के व्यवसायी जगत के बड़े चेहरे थे.
15 दिन पहले हुआ था मां का निधन
करीब 15 दिन पहले ओपी साह की मां सीता देवी का निधन हो गया था. वे भी कोरोना से पीडित बतायी जा रही थीं. उनका श्राद्ध खत्म होने के दो दिन बाद ही ओपी साह को भी कोरोना ने अपना शिकार बना लिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओपी साह के निधन पर गहरा शोक जताया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि स्व. साह हर सप्ताह उनसे मिल कर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते थे.उनके निधन से बिहार के व्यवसाय औऱ उद्योग जगत को भारी क्षति हुई है.
बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओoपीo शाह जी का निधन अत्यंत दुखद है। उनके निधन से मर्माहत हूं।
वे गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।(1/2)— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 4, 2021
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी ओपी साह के निधन पर शोक जताया है. ओपी साह के निधन पर कई औऱ राजनेताओँ ने भी शोक जताया है.
पटना के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री ओपी शाह जी और वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील पांडे जी के कोरोना संक्रमण के कारण हुए असामयिक निधन से व्यथित हूँ। परम पिता दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2021
Input: FirstBihar
Comment here