ADMINISTRATIONBreaking NewsBUSINESSNationalTECHNOLOGY

BSNL ने बाजार में उतारा अब तक का सबसे सस्ता प्लान, मात्र 299 में ​रोज मिलेगा 3GB डाटा

BSNL ने एक साथ लॉन्च किए दो नए प्री-पेड प्लान, रोज मिलेगा 3GB डाटा : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक साथ दो नए प्री-पेड प्लान पेश किए हैं जिनमें ग्राहकों को लंबी वैधता के साथ रोज 3 जीबी तक डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। BSNL ने 2,999 रुपये और 299 रुपये के दो प्लान पेश किए हैं जो 1 फरवरी 2022 से प्रभावी हो जाएंगे। आइए जानते हैं इन प्लान के फायदे…

Sponsored

BSNL के 2,999 रुपये वाले प्लान के फायदे : BSNL का यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, हालांकि इसे प्रमोशनल प्लान के तौर पर भी पेश किया गया है जिसके तहत इसके साथ 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिल रही है। 365 दिनों के साथ 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता के लिए आपको इस प्लान को 31 मार्च 2022 से पहले रिचार्ज करना होगा। इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 3 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे। प्रमोशनल ऑफर के साथ इस प्लान में कुल 455 दिनों की वैधता मिलेगी।

Sponsored

BSNL के 299 रुपये वाले प्लान के फायदे : अब बात 299 रुपये वाले प्लान की करें तो इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में भी रोज 3 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलेगी।

Sponsored

BSNL का 2,399 रुपये वाला प्लान : यदि आप किसी अन्य लंबी वैधता वाले प्लान की तलाश में हैं तो आप BSNL का 2,399 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इसमें आपको 365 दिनों की वैधता मिलेगी, हालांकि यह प्लान भी एक प्रमोशनल ऑफर के साथ आता है। यदि आप 31 मार्च 2022 से पहले इसे रिचार्ज कराते हैं तो आपको 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी यानी इस प्लान में आपको कुल 425 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा के साथ रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

Sponsored

Comment here