ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

67वीं BPSC की PT परीक्षा अगस्त में ली जाएगी, जानिए बिहार की अन्य परीक्षाएं कब होगी

आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 2022 परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त महीने में ली जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिसिया जांच अभी समाप्त नहीं हुई है। इसकी वजह से तुरंत परीक्षा करा पाना संभव नहीं है।

बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा के अभ्यर्थियों को अभी 2 महीने और इंतजार करना पड़ेगा। आयोग ने परीक्षा कैलेंडर के माध्यम से जो सम्भावित तिथि जारी की है, उसके मुताबिक 25 अगस्त तक 67वीं पीटी की परीक्षा हो सकती है।

Sponsored

वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं की सम्भावित सूची भी जारी की है।आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 2022 परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में ली जाएगी।

Sponsored
67th Combined Preliminary Competitive Examination will be held in the last week of August
67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में ली जाएगी

उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिसिया जांच अभी समाप्त नहीं हुई है. इसकी वजह से तुरंत परीक्षा करा पाना संभव नहीं है।

Sponsored

देखें परीक्षाओं का कैलेंडर

आपको बता दें कि 67वीं परीक्षा 8 मई को ली गई थी, जिस दौरान प्रश्नपत्र लीक हो जाने की वजह से न सिर्फ परीक्षा रद्द हुई, बल्कि हंगामा मच गया था और आयोग के रवैये पर भी सवाल उठा था।

Sponsored

वहीं इस मामले की उच्चस्तरीय जांच चल रही है और कई शिक्षा माफियाओं की गिरफ्तारी भी हुई है. इसके साथ ही आयोग ने बाकी परीक्षाओं का भी कैलेंडर जारी किया है।

Sponsored
BPSC Exams Calendar 2022-23
BPSC परीक्षाओं का कैलेंडर

कैलेंडर के मुताबिक सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर-अक्टूबर तक, सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर-अक्टूबर तक, सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर-अक्टूबर तक और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर में ली जाएगी।

Sponsored

सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त में होगी. सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर-अक्टूबर तक ली जाएगी।

Sponsored

राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त-नवंबर तक ली जाएगी।

Sponsored

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर-नवंबर तक होगी। परियोजना प्रबंधन मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा और अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) की परीक्षा सितंबर में ली जाएगी।

Sponsored

सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा नवंबर में होने की संभावना है।

Sponsored

Comment here