ADMINISTRATIONBIHAREDUCATIONNationalPolicePolitics

2021 में इंटर पास करने वाले बिहार के बच्चों को नीतीश सरकार देगी 25000 रुपए, 631.17 करोड़ मंजूर

PATNA- 2021 में इंटर पास 4.12 लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए 631.17 करोड़ रुपए मंजूर, 25-25 हजार की दर से मिलेगी राशि : 2021 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को 10 हजार की जगह 25 हजार रुपए की दर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने मंगलवार को 4 लाख 12 हजार 469 छात्राओं के लिए 631 करोड़ 17 लाख 25 हजार की राशि जारी कर दी।

Sponsored

मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा बोर्ड से वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण सभी कोटि के अविवाहित छात्राओं को दी जाएगी। इस योजना के तहत राशि लाभार्थी छात्राओं को जल्द मिल जाए, इसकी मॉनीटरिंग माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार करेंगे।

Sponsored

Sponsored

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना के तहत सभी अविवाहित उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेजने का प्रावधान है। 2021 इंटरमीडिएट की परीक्षा में 6 लाख 43 हजार 678 छात्राएं शामिल हुई थीं। इसमें सभी संकायों में 5 लाख 18 हजार 591 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं। इससे पहले भी सरकार ने छात्राओं के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है जिसके बाद छात्राओं की संख्या बढ़ी है।

Sponsored

Comment here