PATNA-17 फरवरी से है बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, मैट्रिक परीक्षा जूता-मोजा पहनकर देने की अनुमति, ठंड को ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड ने लिया निर्णय, इंटर परीक्षा में भी जूता-मोजा पहनने की दी थी अनुमति : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा में भी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी है। बिहार बोर्ड की मानें तो वर्तमान में ठंड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मैट्रिक के सभी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर भी केंद्र पर आ सकते हैं।
इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, अभिभावक और परीक्षार्थियों को दी गयी है। ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र पर जूता मोजा पहन कर नहीं आने का निर्देश परीक्षार्थियों को दिया गया था। लेकिन छात्र हित में बोर्ड ने इसमें संशोधन करके जूता-मोजा पहन कर केंद्र पर आने की अनुमति परीक्षार्थियों को दी है। इससे पहले इंटरमीडिएट परीक्षा में भी बोर्ड द्वारा अनुमति दी जा चुकी है।