ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

11:35 बजे पटना के एक छात्र के वाट्सएप पर पहुंचा था पेपर, SIT को मिले अहम सुराग

आरा. बीपीएससी की 67वीं पीटी के पेपर लीक मामले की जांच के लिए इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने एसपी सुशील कुमार के नेतत्व में एसआइटी बनायी है. 14 सदस्यीय इस टीम में साइबर एक्सपर्ट से लेकर ट्रेंड डीएसपी व इंस्पेक्टर तक को शामिल किया गया है. इसके साथ ही एसआइटी ने जांच तेज कर दी है. सू्त्रों के अनुसार तकनीकी जांच में पता चला है कि रविवार को पीटी के पेपर का सबसे पहले सुबह 10:34 बजे स्कैन किया गया था.

Sponsored

यह पेपर सबसे पहले 11:35 बजे पटना के एक कोचिंग संस्थान के एक छात्र के वाट्सएप पर पहुंचा और फिर वायरल हो गया. सू्त्रों के अनुसार एसआइटी ने उस कोचिंग संस्थान के संचालक से संपर्क कर उस छात्र को बुलाया और पूछताछ की. एसआइटी के सूत्रों का दावा है कि पूरे मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जायेगा. इधर इओयू ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला (20/22) दर्ज किया है. एसआइटी ने आरा के अलावा करीब दो दर्जन लोगों को इओयू कार्यालय बुलाकर भी पूछताछ की गयी.

Sponsored

जिसने भी पेपर लीक किया, उस पर होगा कड़ा एक्शन : सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने पेपर लीक मामले को गंभीरता से लिया है. सोमवार को जनता के दरबार के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई हो रही है. जिसने भी गड़बड़ी की है, उस पर सख्त एक्शन होगा. सीएम ने कहा कि जब इसके संबंध में जानकारी मिली, तो तुरंत एक्शन लिया गया. तत्काल परीक्षा रद्द कर दी गयी. रविवार की शाम में ही हमने इसकी जानकारी ली है. तुरंत एक्शन लिया गया है. पुलिस भी जांच कर रही है. हमने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके, जांच कीजिए कि किसने प्रश्नपत्र लीक किया है, कैसे लीक किया है. साइबर क्राइम के सवाल पर उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ यहां काफी सक्रियता है.

Sponsored

केंद्राधीक्षक और मजिस्ट्रेट के बयानों में विरोधाभास

आरा. एसआइटी ने आरा पहुंच कर जांच शुरू कर दी. इस दौरान टीम ने वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्राचार्य योगेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक सुशील कुमार सिंह, दो प्रोफेसर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात बड़हरा बीडीओ, दारोगा संतोष कुमार व केंद्र के गेट पर तैनात सात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. बाद में इन्हें पटना बुलाकर भी पूछताछ की गयी. परीक्षा के दौरान वहां बने कंट्रोल रूम को सील कर दिया गया है.

Sponsored

परीक्षा के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट डीटीओ को बनाया गया था. लेकिन, उनके अचानक अवकाश पर जाने से यह प्रभार जगदीशपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार को दिया गया था, उनसे भी पूछताछ की जायेगी. सूत्रों के अनुसार केंद्र पर पेपर पहुंचने के समय को लेकर केंद्राधीक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट के बयानों में विरोधाभास पाया गया है.

Sponsored

परीक्षा केंद्र के अंदर कैसे घुसी कार, हो रही जांच

आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले एक कार घुसी थी. उसमें कौन लोग सवार थे, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को प्रवेश कैसे दिया, इसकी भी जांच हो रही है.

Sponsored

Comment here