ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsBUSINESSNationalPoliticsRAIL

होली से पहले रेलवे का बड़ा फैसला, 15 मार्च तक बिहार से खुलने वाली 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया

PATNA-उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया था, जिसे आगे बढ़ाया जा रहा है। 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9 मार्च को रद्द रहेगी। 12394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 3 और 10 मार्च को रद्द रहेगी। इसके साथ ही 15 मार्च तक अलग-अलग तिथियों में 25 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

Sponsored

{ 04193/04194 प्रयागराज-डीडीयू-प्रयागराज मेमू : 14 मार्च तक{ 02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस : 4 और 11 मार्च को{ 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर एक्सप्रेस : 2 और 9 मार्च को{ 22806 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस : 7 और 14 मार्च को{ 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस : 5 और 12 मार्च को{ 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल : 2 और 9 मार्च को{ 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल : 4 और 11 मार्च को{ 09065 सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल : 7 मार्च को{ 09066 छपरा-सूरत फेस्टिवल स्पेशल : 9 मार्च को{ 06509 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल : 7 मार्च{ 06510 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल : 9 मार्च काे{ 01665 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला एक्सप्रेस : 3 और 10 मार्च को{ 01666 अगरतल्ला-रानी कमलापति (भोपाल) एक्सप्रेस : 6 और 13 मार्च को

Sponsored

{ 12389 गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस : 6 और 13 मार्च को{ 12390 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-गया एक्सप्रेस : 8 और 15 मार्च को{ 22198 वी. लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस : 4 और 11 मार्च को{ 22197 कोलकाता-वी. लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस : 6 और 13 मार्च को{ 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस : 10 मार्च तक{ 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस : 11 मार्च तक{22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस : 7 मार्च को{ 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस : 8 मार्च को{ 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस : 13 मार्च तक{ 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस : 14 मार्च तक{ 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस : 13 मार्च तक{ 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस : 15 मार्च तक

Sponsored

Comment here