ADMINISTRATIONBreaking NewsHARYANANationalNaturePolice

हाईकोर्ट का अजीब फैसला, कहा— 5 हजार जुर्माना दो या आंवला, नीम के पेड़ लगाओ, माफी नहीं मिलेगी

HARYANA- हाईकोर्ट का अजीब फैसला, कहा— 5 हजार जुर्माना दो या आंवला, नीम के पेड़ लगाओ : हरियाणा सिविल सेवा एचसीएस के लिए प्रतियोगी परीक्षा में उर्दू विषय न रखने को चुनौती देने वाली याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जुर्माना लगा खारिज कर दी। जस्टिस अरुण मोंगा ने फैसले में कहा कि याची ने खुद इस परीक्षा के लिए कभी आवेदन तक नहीं किया और न ही कभी परीक्षा दी।

Sponsored

फिर इसे चुनौती देने का अधिकार कैसे दिया जा सकता है। ऐसे में याची पांच हजार रुपये जुर्माना दे या फिर बदले में अपने घर के आसपास नीम, आंवला और गुलमोहर जैसे सदाबहार पेड़ लगाए और इसका सर्टिफिकेट बागवानी विभाग से लेकर हाईकोर्ट की रजिस्ट्री को दे। ऐसा न करने पर रजिस्ट्री संबंधित कोर्ट के पास केस को वापस सुनवाई के लिए भेज सकती है।

Sponsored

मेवात निवासी मोहम्मद इमरान की तरफ से याचिका दायर कर कहा गया कि संविधान आठवीं अनुसूची के तहत उर्दू को राष्ट्रीय भाषा के रूप में मान्यता देता है लेकिन हरियाणा में प्रतियोगी परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषयों से उर्दू को बाहर करना इस भाषा से भेदभाव है।

Sponsored

Comment here