ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsPoliticsRAIL

बिहार-झारखंड के बीच रेलवे लाइन के किनारे 200 किमी तक खड़ी की जा रही दीवार! जानें वजह

धनबाद के प्रधानखंता से बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित बंधुआ तक रेलवे लाइन रेलवे ट्रैक के दोनों किनारों पर दीवार खड़ी करने का काम शुरू हो चुका है | रेलवे लाइन के किनारे सैंकड़ों दुकान, मकान और ऊंची ईमारतें आ रही हैं इन्हें भी खाली करने का नोटिस दे दिया गया है | रेलवे ने ऐसे लोगों को पहले भी नोटिस जारी किया था, लेकिन लोगों ने जमीनें खाली नहीं कीं, अब दोबारा नोटिस भेजकर खुद से खाली कर लेने की मोहलत दी गई है | जमीन अगर समय से खाली नहीं हुई तो बुलडोजर भी चलाया जा सकता है |

Sponsored

दिवार खड़ी करने के पीछे का कारण

हावड़ा से नई दिल्ली तक ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे हो चुकी है. अगले एक-दो वर्षों में इस रूट पर ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे हो जाएगी | धनबाद रेल मंडल में प्रधानखंता से बंधुआ तक 200 किमी रेल मार्ग पर 160 किमी की स्पीड से ट्रेनें चलेंगी | ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से रेलवे ट्रैक को सुरक्षित करना जरूरी है ताकि दुर्घटनारहित ट्रेनें चलाई जा सकें, यही कारण है कि इस पूरे रेल मार्ग पर ट्रैक के दोनों किनारे दीवार खड़ी की जा रही है |

Sponsored

वासेपुर से पांडरपाला तक रेलवे लाइन के दोनों किनारे इंजीनियरिंग विभाग की ओर से की गई जमीन की मापी में पाया गया है कि लगभग 75 से 80 मकान, दुकान और इमारतें रेलवे की जमीन पर खड़ी हो गई हैं, ऐसे सभी लोगों को नोटिस का रिमाइंडर भेजा गया है | 

Sponsored

धनबाद शहर में रांगाटांड़ ट्रैक्शन कॉलोनी से भूली जोनल ट्रेनिंग स्कूल तक ऊंची दीवार खड़ी होगी | इसके लिए बड़ी संख्या में आरपीएफ के साथ इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी रेलवे ट्रैक के दोनों किनारे की जमीन मापी शुरू कर चुके हैं |

Sponsored

भूली जोनल ट्रेनिंग स्कूल के पास से रेलवे की जमीन पर दीवार निर्माण के लिए मिट्टी की खोदाई शुरू हो चुकी है | इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मुनादी भी की थ, रेलवे की जमीन खाली करने के साथ ही उन्हें यह भी कहा गया कि रेल लाइन पार न करें, ऐसा करने पर आरपीएफ कार्रवाई करेगी |

Sponsored

Comment here