ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

सस्ते में बोधगया, नालंदा और राजगीर घूमने का मौका, IRCTC लाया ख़ास टूर पैकेज

IRCTC Tour Package: बोधगया, राजगीर और नालंदा की पूरी यात्रा 4 रात और 5 दिनों की होगी. इस पैकेज की शुरुआत हावड़ा से होगी। अगर आप इस ट्रिप पर 6 लोगों के साथ घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 10,600 रुपये खर्च करने होंगे।

अगर आप बिहार में बोधगया, राजगीर और नालंदा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। इस यात्रा के लिए किराया 10,600 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है।

Sponsored
Very luxurious and affordable tour packages under Dekho Apna Desh
देखो अपना देश के तहत बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज

कितने का है टूर पैकेज?

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है। यह पूरी यात्रा 4 रात और 5 दिनों की होगी। इस पैकेज की शुरुआत हावड़ा से होगी।

Sponsored

पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में अगर आप इस ट्रिप पर 2 लोगों के साथ घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 13,270 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं 3 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 11,100 रुपये है।

Sponsored
IRCTC announced this package through its Twitter account.
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की

इसके अलावा 4 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 12,050 रुपये खर्च करने होंगे। 6 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 10,600 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 6,500 रुपये चार्ज है।

Sponsored

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- Bodhgaya Circuit Rail Tour Ex Howrah (EHR108)

Sponsored

डेस्टिनेशन कवर- बोधगया, राजगीर और नालंदा

Sponsored

कितने दिन का होगा टूर – 4 रात और 5 दिन

Sponsored

प्रस्थान करने की तारीख – हर शुक्रवार

Sponsored

मील प्लान- होटल में ब्रेकफास्ट और डिनर

Sponsored

ट्रैवल मोड- ट्रेन

Sponsored

क्लास- थर्ड एसी

Sponsored

कैसे करा सकते हैं बुकिंग?

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं।

Sponsored

 

इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

Sponsored

Comment here