ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsRAILSTATE

समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक और दानापुर-पुणे के बीच चलेगा गर्मी स्पेशल ट्रेन, जाने कब से शुरू होगा परिचालन

गर्मी की छुट्टियां अब शुरू होने वाली है। ऐसे में लोग घूमने के लिए बाहर निकलने को बेताब हैं। गर्मी के मौसम में लोग अपने गांव तो कोई अपने घर से दूसरे जगह घूमने जाते हैं। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 4 स्पेशल ट्रेन परिचालन करने का निर्णय लिया है। गर्मी के दिनों में पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच एक गर्मी स्पेशल 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन परिचालन करने का फैसला लिया गया है।

Sponsored

बता दें कि 10 अप्रैल से 09 जून तक सप्ताह के हर रविवार एवं गुरुवार को तथा सप्ताह के हर सोमवार एवं शुक्रवार को समस्तीपुर से 11 अप्रैल से 10 जून तक यह विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी। ट्रेन नंबर- 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12 बजकर 15 मिनट खुलेगी व अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। रिटर्निंग में ट्रेन नंबर 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 23.30 बजे खुलेगी व तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।

Sponsored

यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, मुगलसराय, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर होते हुए कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल के रास्ते नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशन होकर गुजरेगी। वहीं दानापुर और पुणे के बीच एक गर्मी स्पेशल 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को परिचालन करने का फैसला रेलवे ने लिया है।

Sponsored

बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 13 अप्रैल से से 08 जून तक सप्ताह के हर बुधवार को जबकि दानापुर से 15 अप्रैल से 10.जून तक सप्ताह के हर शुक्रवार को परिचालित की जाएगी। ट्रेन नंबर 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन बुधवार को पुणे से 21.30 बजे खुलेगी व शुक्रवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। रिटर्निंग में, ट्रेन नंबर 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से शुक्रवार के दिन साढ़े छह बजे खुलकर शनिवार को 18:45 बजे पुणे पहुंचेगी।

Sponsored

Comment here