ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

सड़क हादसे में 40 से ज्‍यादा कांवड़िया घायल, 7 की हालत गंभीर, बस ने ट्रक में मारी जोरदार टक्‍कर

बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कांवड़ियों से भरी बस ने पहले से रुके ट्रक में जोरदार टक्‍कर मार दी. इस हादसे में 40 से ज्‍यादा कांवड़ियों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जख्‍मी कांवड़ि‍यों में से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सड़क हादसे में कांवड़ियों से भरी ट्रक का अगला हिस्‍सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया. कांवड़ियों से लदी बस नेपाल से देवघर जा रही थी. कांवड़ियों की बस दुर्घटनाग्रस्‍त होने की सूचना मिलते ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया.

Sponsored

सड़क हादसे की घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर के पास एनएच-27 पर हुई है. बस में सवार सभी कांवड़िया नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रहनेवाले हैं. घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए कुचायकोट CHC और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सात कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की वजह एनएच-27 पर ट्रकों की अवैध पार्किंग को बताया जा रहा है. वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिस वजह से वाहन पर उनका नियंत्रण नहीं रहा. बस में कुल 56 कांवड़िया सवार थे. सभी नेपाल से बाबाधाम जा रहे थे. भोपतापुर के पास एनएच-27 पर पहले से ट्रक खड़े थे. कांवड़ियों से भरी बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस तत्‍काल पहुंच गई.

Sponsored

Comment here