ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

मुजफ्फरपुर के बेटे शिव स्वरूप ने प्रसिद्ध वेबसरीज़ पंचायत 2 में निभाया एक अनोखा क़िरदार

“एंटरटेनमेंट का फुल डोज” नाम दिए जाने वाली वेबसरीज “पंचायत” के पहले सीज़न के कामयाब होने के बाद अब दूसरा सीज़न भी लोग काफी पसंद कर रहे है। मुजफ्फरपुर के अरुणभ कुमार द्वारा प्रोड्यूस वेब सीरीज पंचायत असल में फुलेरा गांव की मज़ेदार दुख सुख से भरी कहानी है।

Sponsored

और इस कहानी को और खूबसूरत बनाने के लिए मुजफ्फरपुर के लाल शिव स्वरूप ने अहम भूमिका निभाई। एक फौजी के क़िरदार में निखर कर सामने आ शिव ने सभी दर्शक की आंखें नम कर दी।

Sponsored

ब्रह्मपुरा थाना चौक निवासी विनोद कुमार के पुत्र शिव स्वरूप ने कक्षा आठवीं तक डीएवी स्कूल में पढ़ाई की और फिर परिवार के साथ दिल्ली बस कर वही से अपनी पढ़ाई पूरी की। शिव का कहना है कि “आज उनकी कामयाबी में मुजफ्फरपुर की काफ़ी बड़ी भूमिका है। क्योंकि मुजफ्फरपुर ने ही उन्हें डटे रहना सिखाया है, स्ट्रांग रहना और अपने सपनो के लिए लड़ना सिखाया है”।

Sponsored

शिव ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीई इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, तुमकुर (कर्नाटक) से की। जैसे हर कामयाबी की शुरुआत छोटे कदम से होती है, वैसे ही शिव का पहला कदम थिएटर से शुरू हुआ और फिर शॉर्ट फिल्म जैसे लिफ्ट, नरसंहार, इत्यादि जिन्हे कई पुरस्कार मिले, और फिर “पंचायत” जिससे उन्हें एक नई पहचान मिली।

Sponsored

“एंटरटेनमेंट का फुल डोज” नाम दिए जाने वाली वेबसरीज “पंचायत” के पहले सीज़न के कामयाब होने के बाद अब दूसरा सीज़न भी लोग काफी पसंद कर रहे है। मुजफ्फरपुर के अरुणभ कुमार द्वारा प्रोड्यूस वेब सीरीज पंचायत असल में फुलेरा गांव की मज़ेदार दुख सुख से भरी कहानी है।

Sponsored

और इस कहानी को और खूबसूरत बनाने के लिए मुजफ्फरपुर के लाल शिव स्वरूप ने अहम भूमिका निभाई। एक फौजी के क़िरदार में निखर कर सामने आ शिव ने सभी दर्शक की आंखें नम कर दी।

Sponsored

ब्रह्मपुरा थाना चौक निवासी विनोद कुमार के पुत्र शिव स्वरूप ने कक्षा आठवीं तक डीएवी स्कूल में पढ़ाई की और फिर परिवार के साथ दिल्ली बस कर वही से अपनी पढ़ाई पूरी की। शिव का कहना है कि “आज उनकी कामयाबी में मुजफ्फरपुर की काफ़ी बड़ी भूमिका है। क्योंकि मुजफ्फरपुर ने ही उन्हें डटे रहना सिखाया है, स्ट्रांग रहना और अपने सपनो के लिए लड़ना सिखाया है”।

Sponsored

शिव ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीई इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, तुमकुर (कर्नाटक) से की। जैसे हर कामयाबी की शुरुआत छोटे कदम से होती है, वैसे ही शिव का पहला कदम थिएटर से शुरू हुआ और फिर शॉर्ट फिल्म जैसे लिफ्ट, नरसंहार, इत्यादि जिन्हे कई पुरस्कार मिले, और फिर “पंचायत” जिससे उन्हें एक नई पहचान मिली।

Sponsored

एक छोटे से शहर से होकर बड़े सपने सजाना और उसे पूरा करना उतना भी मुस्किल नही, मगर सपने को साकार करने की जिद्द जरूर होनी चाहिए। मुजफ्फरपुर नाउ की तरफ से शिव स्वरूप, अरुणभ कुमार और पंचायत की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। आशा है, आप सभी आगे भी मुजफ्फरपुर और बिहार का नाम रौशन करेंगे।

Sponsored

Comment here