ADMINISTRATIONBankCRIMENationalPolitics

मुखिया चुनाव में बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी का भाई, मंत्री की बहू व MLA की पत्नी की हार

PATNA : डिप्टी सीएम के भाई, मंत्री की बहू व विधायक की पत्नी हारीं, पंचायत चुनाव में दिग्गजों को जनता ने नकारा : चुनाव परिणाम के दौरान जनता ने जिले के बड़े बड़े जनप्रतिनिधियों के परिवार को पंचायत निकाय चुनाव में सिरे से खारिज कर दिया। नौतन क्षेत्र से उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई अनिल कुमार को कुल 3132 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहे।

Sponsored

इधर नौतन के बैकुंठवा पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही पर्यटन मंत्री नारायण साह की बहू रंजीता देवी को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता की पत्नी कुमुद देवी को भी हार का सामना करना पड़ा। वहीं सोनवर्षा के विधायक रत्नेश सादा के पुत्र राजीव कुमार भी चुनाव हार गए हैं।

Sponsored

विधान पार्षद दिनेश सिंह की बेटी निशि भी हारीं : जबकि मुजफ्फरपुर में जिले के दिग्गज नेता कहे जाने वाले विधान पार्षद दिनेश सिंह की बेटी निशि शंकर चुनाव हार गई है। पारू के दबंग तुलसी राय की पत्नी ललिता देवी ने जिला परिषद के चुनाव में क्षेत्र संख्या 11 से 5000 से अधिक मतों से निशी शंकर को करारी शिकस्त दी है।

Sponsored

Comment here