ADMINISTRATIONBIHARCRIMENationalPolice

मधुबनी जज पिटाई मामले में कोर्ट का फैसला, अब CID करेगी जांच, मधुबनी पुलिस का हस्तक्षेप नहीं होगा

PATNA = कोर्ट बोला-जज पिटाई मामले की जांच अब सीआईडी करेगी : झंझारपुर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज अविनाश कुमार-1 पर किए गए कथित हमला और मारपीट की घटना के मामले की जांच सीआईडी करेगी। पटना हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई में डीजीपी ने यह जानकारी दी। कहा कि जांच से मधुबनी जिला पुलिस को अलग कर दिया गया है।

Sponsored

जस्टिस राजन गुप्ता व जस्टिस मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने सुनवाई की। कोर्ट ने मधुबनी के एसपी की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई और मौखिक रूप से तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि पावर मिलने का मतलब यह नहीं होता है कि अफसर कुछ भी कर सकते हैं। अगली सुनवाई 8 को होगी।

Sponsored

पुलिस एसो. बोला- एडीजे पर भी एफआईआर हो : बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि पीड़ित पुलिसकर्मियों के बयान पर भी एडीजे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी ही चाहिए। उन्होंने मधुबनी एसपी को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि एसपी के ढुलमुल नीति के कारण ही केस दर्ज नहीं हो पाया है।

Sponsored

Comment here