ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

मांझी बोले-देश में हर तरह के धार्मिक जुलूस पर रोक लगे, खतरे में देश की एकता-अखंडता

देश में हर तरह के धार्मिक जुलूस पर रोक लगे, खतरे में देश की एकता-अखंडता’ पूर्व सीएम मांझी ने पीएम मोदी और नीतीश से की मांग : देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर हमला हुआ। इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने 10 टीमें गठित की हैं। इसे लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने धार्मिक जुलूस पर रोक लगाने की मांग की है।

Sponsored

मांझी ने ट्वीट करके कहा, ‘अब वक्त आ गया है जब देश में हर तरह के धार्मिक जूलूस पर रोक लगा दी जाए। धार्मिक जूलूसों के कारण देश की एकता और अखंडता खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। इसे तुरंत रोकना होगा।’ उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया है। उनके इस ट्वीट ने धार्मिक जुलूस को लेकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है।

Sponsored

Comment here