Sponsored
CRIME

मधुबनी न’रसं’हार वाला प्रवीण झा की पत्नी हार गई पंचायत चुनाव, एक परिवार के 5 लोगों की हुई ​थी मौ’त

Sponsored

PATNA : मधुबनी नरसंहार का आरोपी प्रवीण झा की पत्नी हार गई पंचायत चुनाव, एक ही परिवार के पाँच लोगों की हुई ​थी मौत : बिहार के मधुबनी जिले के बनेपट्टी वाला नरसंहार याद है आपको। भूल गए हैं तो हम आपको याद दिलाते है। होली के दिन एक ही परिवार के पांच लोगों को मार दिया गया था। इस मामले में प्रवीण झा को मुख्य आरोपी बनाया गया था। ताजा अपडेट के अनुसार प्रवीण झा की पत्नी प्रिया कुमारी पंचायत चुनाव में बुरी तरह से हार गई है।

Sponsored

एमएसयू के आदित्य झा कहते हैं कि सबसे पहले स्पष्ट करना चाहता हूं की कल हमारे पास गलत खबर आई थी जिसकी पुष्टि नहीं हो पाई और इसलिए प्रिया कुमारी की जीत संबंधित पोस्ट डाला गया। बाद में खबर गलत होने की बात पता चलने पर हमने पोस्ट तुरंत हटा लिया था।

Sponsored

लेकिन हम अपनी बात पर कायम हैं की बेनीपट्टी के महमदपुर हत्याकांड में जातिगत और राजनीतिक दवाब की वजह से दर्जनों निर्दोष लोगों को फंसाया गया है। हत्या किसने किया है ये साबित नहीं हुआ है और हम हत्याकांड का समर्थन नहीं करते, दोषी को सजा मिलनी ही चाहिए। लेकिन ये भी सत्य ही है की इस मामले में 40 के करीब निर्दोष गांववासियों को अबतक षड्यंत्रकारी बताकर जेल में रक्खा गया है। आरोपी जेल में है, मामले की जांच चल रही है लेकिन आरोपी प्रवीण झा के बूढ़े फौजी पिता एवं माता को किस आधार पर जेल में रक्खा गया है ?

Sponsored

महमदपुर हत्याकांड एक वर्चस्व की लड़ाई थी जिसमें दोनों तरफ एक ही जाति के लोग थे लेकिन जातिगत और राजनीतिक नेताओं ने मिलकर इसे एक जातिगत मामला बना दिया। राजस्थान तक से लोग आए, इसे राजपूत बनाम ब्राह्मण मामले के तरह पेश किया गया और समाज में वैमनस्यता फैलाने की कोशिश हुई। जबकि गिरफ्तार करीब 40 लोगों में भी राजपूत, ब्राह्मण समेत सभी जातियों के लोग हैं। संयोग से मैं उन दिनों सोशल मीडिया से दूर था इसलिए उस वक्त इस मामले में कुछ नहीं कर सका लेकिन कल एक फैक्चुअल गलती की वजह से मुझे जिस तरह संगठित रूप से सोशल मीडिया पर गाली दी गई है, स्क्रीनशॉट घुमाकर हमें जातिवादी घोषित करने की कोशिश हुई है उससे मुझे स्पष्ट हो गया है की जातिगत और राजनीतिक लोग इसे जातिगत मामला ही बना कर रखना चाहते हैं और महमदपुर हत्याकांड मामले से अपना राजनीतिक हित साधना चाह रहे हैं।

Sponsored

तो अब तक जो हो गया सो हो गया, अब आगे ऐसा नहीं होगा। अब इसे जातिगत मामला नहीं बने रहने दिया जाएगा। अब सब सच सामने आएगा। अब तक हमने इस मामले पर कभी कोई स्टैंड नहीं लिया था लेकिन आज से हमारा स्टैंड क्लियर है। हत्याकांड का कोई समर्थन नहीं, दोषी को जरूर सजा मिले लेकिन राजनीतिक और जातिगत साजिश के तहत जेल में बंद किए गए निर्दोष 40 लोगों की रिहाई हो, आरोपी प्रवीण झा के निर्दोष बूढ़े फौजी पिता और माता की रिहाई हो। मामले की स्पष्ट जांच हो और न्याय मिले। ये सिर्फ हमारा स्टैंड नहीं रहने वाला है, इसके लिए हम लड़ने जा रहे हैं। कानूनी, सामाजिक और राजनीतिक सभी फ्रंट पर लड़ने जा रहे हैं। अबतक चुप थे, अब संघर्ष होगा, अब न्याय होगा।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored