ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

भोजपुर से पटना जा रहे 50 लाख की अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा

बिहार में बुधवार को गुप्त सूचना पर पटना की बिहटा पुलिस और मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर अंग्रेजी शराब से लदा एक ट्रक को जब्त कर चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर लिया। 496 कार्टन में रखी शराब की 13,453 बोतलें बरामद की गई। 4,434 लीटर शराब जब्त की गई। जब्त की गई शराब की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है। ट्रक भोजपुर से पटना जा रहा था। बिहटा परेव पुल के पास ट्रक को पकड़ा गया।

Sponsored

ट्रक के डाले में ऊपर बाथरूम फिटिंग के सामान लदे थे। साथ ही डाले के अंदर तहखाना बनाकर शराब छुपा कर रखी गई थी। गिरफ्तार चालक हरियाणा, सोनीपत के गनौर थाना क्षेत्र के उदेसीपुर निवासी रमेश कुमार का पुत्र जितेंद्र कुमार एवं भीम सिंह का पुत्र कलमचित सिंह है। पटना उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली कि भोजपुर से पटना की ओर महाराष्ट्र नंबर का ट्रक शराब की खेप लेकर जा रहा है। परेव पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक पर झारखंड से शराब लोड की गयी थी जिसे पटना और मुजफ्फरपुर में अनलोड करनी थी।

Sponsored

Comment here