AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

बेटी की शादी के बाद पति को कोरोना का पता चला, मैंने पति को खो दिया… आप भीड़ में न जाएं

PATNA : सबक- बाजारों में अनावश्यक भीड़ बढ़ाने की गलती न करें, बाहर निकलें तो मास्क पहन कर ही रहें। आप ये लापरवाही मत कीजिए, जरूरी हाे तब ही बाहर निकलें, : मैं सुलेखा देवी छाता बाजार गोपालजी लेन में रहती हूं। पति अजय कुमार चौधरी 31 मार्च काे बेटी की शादी अाैर 5 अप्रैल काे रिसेप्शन में शामिल हुए। 16 अप्रैल को उनकी तबीयत खराब हुई। सांस लेने में तकलीफ हुई। डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती कराने काे कहा।

Sponsored

हम ग्लोकल अस्पताल ले गए। बेड नहीं मिला। फिर आईटी मेमोरियल ले गए। वहां भर्ती कराया। एक दिन बाद स्थिति बिगड़ने पर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां 20 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। शादी में भीड़-भाड़ के दाैरान पति काेराेना संक्रमित हाे गए। इसलिए अाप भी भीड़ से बचें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें। पति के खोने का दर्द मुझे जीवन भर सताएगा।

Sponsored

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here